रायपुर

गेट खोलकर सो रहे पैथोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर के मकान में चोरी, तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

भाठागांव निवासी पैथोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर पप्पू कुमार सिंह ने आरोपियों की शिकायत पुलिस को की है। पीडि़त ने पुलिस केा बताया कि 31 जून को रात 10 बजे खाना खाने के बाद अपने घर में सो रहा था। गर्मी लगने पर रात को गेट खोलकर सो गया। रात 12.15 बजे आहट होने पर जागा, तो देखा कि कमरे में युवक खड़ा था और उसके हाथ में कार्यालय का बैग था।

रायपुरJun 02, 2020 / 05:51 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के भाठागांव इलाके तीन चोरों ने पैथोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर के मकान से पैसों से भरा बैग पार कर दिया। पीडि़त ने आरोपियों की शिकायत पुरानी बस्ती पुलिस को की है। पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 380 के तहत केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

भाठागांव निवासी पैथोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर पप्पू कुमार सिंह ने आरोपियों की शिकायत पुलिस को की है। पीडि़त ने पुलिस केा बताया कि 31 जून को रात 10 बजे खाना खाने के बाद अपने घर में सो रहा था। गर्मी लगने पर रात को गेट खोलकर सो गया। रात 12.15 बजे आहट होने पर जागा, तो देखा कि कमरे में युवक खड़ा था और उसके हाथ में कार्यालय का बैग था।

पप्पू आरोपी युवक पर चिल्लाया तो वो भागा और उसके साथ घर के बाहर खड़ा दूसरा युवक भी भागा। पप्पू ने पीछा किया तो आरोपी गलि में बाइक के साथ खड़े तीसरे साथी की गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। पीडि़त के मुताबिक बैग में 38 हजार रुपए नकद, एटीएम एंव पासबुक, युको बैंक का पासबुक एंव चेकबुक, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस,आधार कार्ड था। आरोपी फरार होने के दौरान पीडि़त के दो मोबाइल भी ले गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके विवेचना शुरु कर दी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.