scriptआधे छत्तीसगढ़ में जर्जर हैं रोड | rod prablam cg | Patrika News

आधे छत्तीसगढ़ में जर्जर हैं रोड

locationरायपुरPublished: Jun 06, 2018 06:01:47 pm

Submitted by:

Gulal Verma

बिलासपुर और सरगुजा संभाग की सड़कें खराब

cg news

आधे छत्तीसगढ़ में जर्जर हैं रोड

विकास को मापना हो तो तीन पैमाने रोड, रोजगार और रहवास पर नापिए। बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अगर रोड के पैमाने पर विकास को नापने लग जाएं तो हालात बेहद खराब नजर आते हैं। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायगढ़, जशपुर, जांजगीर, कोरिया, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर जिलों की सड़कें जर्जर हालत में हैं। यहां की करीब 24 सड़कें ऐसी हैं, जिन्हें इस क्षेत्र की विकास की धमनी कहा जा सकता है। पहली सड़क बिलासपुर से रायपुर की तरफ जाने वाली है, जो इस पूरे क्षेत्र को मुकम्मल तौर पर राजधानी से सीधा जोड़ती है। इसके निर्माण में इतनी जल्दबाजी की जा रही है कि आने वाले एक साल के अंदर ही इसके खराब नतीजे देखने को मिल सकते हैं। वहीं दूसरी महत्वपूर्ण सड़क कटघोरा से चोटिया है, जो सीधे बैकुंठपुर, चिरीमिरी और अंबिकापुर को जोड़ती है, लेकिन इसकी हालत अभी इतनी खराब है कि 100 किलोमीटर के फासले के लिए वाहनों को 6-6 घंटे तक डोलना पड़ता है। तीसरी महत्वपूर्ण सड़क में बिलासपुर से जांजगीर होकर रायगढ़ की सड़क शुमार है। यह करीब 170 किलोमीटर का फासला है, जिसे अगर आप स्वयं के वाहन से करने जाएं तो 7 घंटे कम से कम लगेंगे। चूंकि इस रूट पर ट्रेनें हर घंटे पर हैं, इसलिए यह हालात ज्यादा चर्चा में नहीं आ पाते। अगली सड़क रायगढ़ से धरमजयगढ़ होकर जशपुर को जोड़ती है। यहां घने जंगल से होकर कोल के भारीभरकम ट्रकोंं के साथ ट्रैफिक जर्जर ङ्क्षसगल रोड से चलता है। अंबिकापुर से बैकुंठपुर ठीक होकर भी पुल अभी तक निर्माणाधीन हैं। वापसी बिलासपुर की तरफ आने के लिए बैकुंठपुर से चोटिया होकर सबसे नजदीक है, लेकिन रोड इतना खराब है कि लोगों को अनूपपुर से पेंड्रा होकर आना कई किलोमीटर घूमकर भी बेहतर लगता है।
रोडों के ऐसे हाल उस वक्त हैं जब राज्य में अगले छह महीने बाद चुनाव होने हैं और राज्य के मुखिया विकास की रेवड़ी बांटने राज्य में निकले हैं। क्या रोड चुनावी वर्ष में भी प््रााथमिक नहीं रहेंगे?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो