75% स्कूलों में RTE का नहीं हो रहा पालन, केंद्र की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
रायपुरPublished: May 25, 2023 01:45:24 pm
RTE School admission : कार्यशाला राजधानी के निजी होटल में आयोजित थी। इसमें छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के अलावा दिल्ली और उत्तरप्रदेश के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल।


RTE School admission
रायपुर. RTE School admission : आरटीई फोरम और आर्थिक अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में ’स्ट्रेनथिंग स्कूल एजुकेशन इन छत्तीसगढ़ इश्यू एंड चैलेंजेस’ विषय पर कार्यशाला हुई। कार्यशाला राजधानी के निजी होटल में आयोजित थी। इसमें छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के अलावा दिल्ली और उत्तरप्रदेश के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल।