रायपुर

बोर्ड परीक्षा देने के लिए 3 असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य, नहीं तो एग्जाम से बाहर

वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रत्येक विषय के चार असाइनमेंट की बाध्यता को शिथिल करते हुए तीन असाइनमेंट (50 फीसदी) की अनिवार्यता को सुनिश्चित किया है। यदि छात्र तीन असाइनमेंट जमा नही करते है तो वह मुख्य परीक्षा में शामिल होने पात्र नही होंगे।

रायपुरFeb 06, 2021 / 10:03 am

CG Desk

रायपुर। कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2021 (CGBSE 10th, 12th Board Exam 2021) की तारीखों की घोषणा हो गयी है। इस बार कोविड की वजह से बोर्ड एग्जाम-21 के पैटर्न (Bod exam pattern) में बदलाव किया है। इसी के तहत छात्रों को बोर्ड परीक्षा (CGBSE 10th, 12th Board Exam 2021) में शामिल होने 10वीं एवं 12वीं के प्रत्येक विषय के 6 असाइनमेंट में से कम से कम 4 असाइनमेंट (70 फीसदी) जमा करना अनिवार्य किया था। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रत्येक विषय के चार असाइनमेंट की बाध्यता को शिथिल करते हुए तीन असाइनमेंट (50 फीसदी) की अनिवार्यता को सुनिश्चित किया है। यदि छात्र तीन असाइनमेंट जमा नही करते है तो वह मुख्य परीक्षा में शामिल होने पात्र नही होंगे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने नया दिशा-निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के मुताबिक, प्रत्येक विषय के विद्यार्थी के सर्वाधिक अंक वाले 3 असाइनमेंट के प्राप्तांकों (CGBSE 10th, 12th Board Exam 2021) के आधार पर 30 फीसदी अधिभार को आंतरिक मूल्यांकन के लिए मान्य किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सैद्धांतिक अंकों के 70 फीसदी अंक लिखित परीक्षा का तथा सैद्धांतिक अंकों के 30 फीसदी अंक असाइनमेंट परीक्षा के आधार पर मान्य किया जाएगा। छात्र को लिखित परीक्षा एवं असाइनमेंट परीक्षा के अंकों को लेकर सैद्धांतिक विषय में उत्तीर्ण की पात्रता होगी।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2021 (CGBSE 10th, 12th Board Exam 2021) की तारीखों की घोषणा कर दी है। माध्यमिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा (CGBSE 10th Board Exam 2021) 15 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित की जाएगी, जबकि सीनियर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा (CGBSE 12th Board Exam 2021) 3 से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड (Chhattisgarh Board) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा COVID-19 दिशानिर्देशों को बनाए रखते हुए फिजिकल मोड में आयोजित करेगा। छात्रों को फेस मास्क पहनना होगा, हैंड सैनिटाइजर साथ में लाना होगा। इनके बिना उन्हें परीक्षा (Chhattisgarh Board Exam 2021) में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा (Chhattisgarh Board Practical Exam 2021) 10 फरवरी से 10 मार्च तक हर दिन विभिन्न पारियों में आयोजित की जानी है। कक्षा 9वीं, 11वीं की परीक्षाएँ CGBSE के अनुसार उनके व्यक्तिगत केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।

Home / Raipur / बोर्ड परीक्षा देने के लिए 3 असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य, नहीं तो एग्जाम से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.