क्या है मामला रविवि की असिस्टेंट प्रोफेसर (समाज शास्त्र) नीता बाजपेयी 2013 से रासेयो की कार्यक्रम समन्वयक हैं। शासन ने 6 जून को आदेश जारी कर उनके बदले एसोसिएट प्रोफेसर एलएस गजपाल को प्रभार सौंपा है। लेकिन अब तक नीता बाजपेयी को रिलीव नहीं किया गया। एलएस गजपाल ने बताया, शासन का आदेश भले आ गया है लेकिन रविवि से आदेश जारी नहीं हुआ है। जब वहां से आदेश आएगा तब मैं रासेयो समन्वयक का प्रभार ले पाऊंगा।
क्या है आदेश में डॉ. नीता बाजपेयी सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र को इस विभाग के आदेश क्रमांक एफ 1-17/2013/38-1 नया रायपुर दिनांक 30.09.2013 द्वारा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना पं. रविवि रायपुर के पद में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया था। राज्य शासन एतद द्वारा प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण हो जाने के कारण डॉ. नीता बाजपेयी कार्यक्रम समन्वयक पं. रविवि रायपुर की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए इन्हें सहा. प्राध्यापक समाजशास्त्र के मूल पद में शासकीय महाविद्यालय भाठागांव जिला रायपुर पदस्थ किया जाता है। डॉ. एलएस गजपाल एसोसिएट प्रोफेसर समाज शास्त्र रविवि तथा जिला संगठक रायपुर को उनके वर्तमान शैक्षणिक दायित्वों के साथ-साथ आगामी नई नियुक्ति होने तक प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक रासेयो पं. रविवि नियुक्त किया जाता है।