script

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट: एयरपोर्ट पर उतरते ही सभी खिलाड़ियों का होगा कोरोना टेस्ट

locationरायपुरPublished: Feb 25, 2021 02:13:50 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर सतर्क- सभी क्रिकेटरों का एयरपोर्ट पर होगा स्क्रीनिंग टेस्ट- रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट: सीएम करेंगे टूर्नामेंट का शुभारम्भ

road_safety_world_series_t20_cricket_league.jpg
रायपुर. राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) कोरोना के लगातार सामने आ रहे नए मामलों को देखते हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट (Road Safety World Series Cricket Tournament) को लेकर सतर्क हो गई है। सरकार ने फैसला लिया है, टूर्नामेंट में शामिल होने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग टेस्ट कराया जाएगा। वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बात सामने आईं।

बोर्ड परीक्षा से पहले 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर: CBSE ने लिया ये बड़ा फैसला

नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। मैच की तैयारियों को लेकर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने अफसरों को प्रवेश द्वार, बेरिकेट, पार्किंग, पानी, सेक्टरवार रूट निर्धारण, विद्युत कनेक्शन, फ्लड लाइट, जनरेटर, एयर कंडिशन सहित सभी आवश्यक तैयारियां 5 मार्च से पहले करने के निर्देश दिए हैं।

Jobs: जल्दी ही 291 वनरक्षकों की होगी भर्ती, वन विभाग ने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

लगेंगे अस्थायी मोबाइल टॉवर
बैठक में परिवहन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया, क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान संचार व्यवस्था के लिए अस्थायी मोबाइल टॉवर भी लगाया जाएगा। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ क्रिकेट लीग मैनेजमेंट ग्रुप मुंबई के प्रतिनिधि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो