कोपरा प्राथमिक स्कूल परिसर में घुटने तक भरा बारिश का पानी, छोटे बच्चे परेशान
क्षेत्र में हो रही रुक-रुककर बारिश से प्राथमिक विद्यालय परिसर में बच्चों के घुटनों तक पानी भर गया है। जिसे छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं, रायपुर से गरियाबंद नेशनल हाईवे में पानी निकासी नहीं होने से पैदल चलने वाले राहगीर व स्कूली बच्चे वाहन चलने से गंदा पानी छिटकने से परेशान हो रहे हैं।
रायपुर
Published: July 12, 2022 04:38:46 pm
कोपरा. क्षेत्र में हो रही रुक-रुककर बारिश से प्राथमिक विद्यालय परिसर में बच्चों के घुटनों तक पानी भर गया है। जिसे छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं, रायपुर से गरियाबंद नेशनल हाईवे में पानी निकासी नहीं होने से पैदल चलने वाले राहगीर व स्कूली बच्चे वाहन चलने से गंदा पानी छिटकने से परेशान हो रहे हैं। नालियां जाम होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। बस स्टैंड के सामने दुकानदारों ने भी नाली को मिट्टी डाल कर पाट दिया है। इस कारण स्कूल परिसर में बारिश का पानी जाम हो जाता हैं। नेशनल हाईवे से स्कूल तक जाने के लिए बच्चों व पालकों को भी घुटनेभर पानी को पार करना पड़ता हैं। जिसे लेकर पालकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी है।
हैंडपंप है खराब
प्राथमिक विद्यालय कोपरा में कुल148 बालक बालिका अध्ययनरत हैं। जिसमें बालक 82 व बालिका 66 हैं। जिसके लिए स्कूल में प्रधानपाठक सहित 6 शिक्षक हैं। स्कूल परिसर में हैंडपम्प बहुत दिनों से बंद पड़ा है। नतीजतन बच्चे पानी पीने के लिए हाईस्कूल परिसर जाते हैं। मध्यान्ह भोजन के बाद कुछ बच्चे शीतला तालाब में जाकर थाली धोते रहते हैं। यह तालाब काफी गहरा होने के कारण बच्चों के पालकों को रोजाना चिंता लगा रहता है।
मध्याह्न भोजन संचालन से प्रधानपाठक असंतुष्ट
प्रधानपाठक जुबैद खान ने बताया कि मध्याह्न भोजन के संचालनकर्ता को बार-बार बोला जाता है। उसके बाद भी भोजन व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। सोमवार को 148 बच्चे में से 120 बच्चे उपस्थित थे। उनके लिए 10 किलो चावल, 1 किलो दाल और थोड़ी सी मात्रा में कढ़ी की सब्जी बनाई गई थी। जबकि इसके लिए संचालन समूह को शासन से प्रत्येक बच्चे के हिसाब से 100 ग्राम चावल दिया जाता हैं। अन्य सामग्री के लिए प्रत्येक बच्चे के हिसाब से पांच रुपए पच्चीस पैसे दिया जाता है। जिसमें दाल 20 ग्राम, सब्जी 50 ग्राम, तेल 5 ग्राम हिसाब से दिया जाता हैं। रसोइयों ने कहा कि हमारे द्वारा संचालनकर्ता को कहा जाता है, लेकिन वह जितना है, उतना ही बनाओ कहकर चले जाते हैं।
शाला विकास समिति में उपलब्ध है राशि
स्कूल समिति में लगभग तीन एकड़ जमीन भी है। जिसे प्रति वर्ष दोनों फसल में रेग पर दिया जाता हैं। पूर्व में 60 हजार रुपए में रेग दिया गया था। अभी रेग के लिए नीलामी नहीं हुई है। प्रधानपाठक जुबेद खान ने बताया कि विकास समिति का कुछ पैसा अध्यक्ष के पास है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए एक सप्ताह के अंदर रास्ते पर मुरुम डलवा दिया जाएगा। बारिश के पानी के कारण बच्चों व ं पालकों को स्कूल पहुंचे में परेशानी हो रही है। इस समस्या से ग्राम पंचायत कोपरा को भी अवगत करवाया गया है। समस्या का समाधान जल्द ही कर लिया जाएगा।

कोपरा प्राथमिक स्कूल परिसर में घुटने तक भरा बारिश का पानी, छोटे बच्चे परेशान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
