7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध छत्तीसगढ़ से पकड़ाया, RPF ने कहा – मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता के घर में घुसकर चाकू मारकर फरार आरोपी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Google source verification

Saif Ali Khan Attack: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरपीएफ ने उसे पकड़ा है। अभिनेता पर हमले के बाद मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की फोटो जारी की थी। इसी फोटो के आधार पर शख्स को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दुर्ग RPF ने इस मामले में संदिग्ध को पकड़ लिया है, जिसका छत्तीसगढ़ से कनेक्शन बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्ग RPF ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसे लेने के लिए जल्द ही मुंबई पुलिस दुर्ग आएगी।

मुंबई का रहने वाला है संदिग्ध

बताया जा रहा है कि संदिग्ध का नाम आकाश कन्नौजिया है। जो मुंबई का रहने वाला है। जिसे करीब 1:30 बजे जब ज्ञानेश्वरी ट्रेन दुर्ग पहुंची तो संदेही जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। संदिग्ध को वहीं से हिरासत में लिया गया।

RPF दुर्ग प्रभारी संजीव सिन्हा ने कही ये बात

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध के बारे में RPF दुर्ग प्रभारी संजीव सिन्हा ने कहा कि हमें मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है। उन्होंने उसका फोटो और टावर लोकेशन साझा किया। उस आधार पर (Saif Ali Khan Attack) हमने जनरल कोच की जांच की और उसे ढूंढ लिया। मुंबई पुलिस के अधिकारियों से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया गया और संदिग्ध की पहचान की पुष्टि की गई। उसे हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध से आगे की पूछताछ मुंबई पुलिस द्वारा की जाएगी।