scriptआज से खुलेंगी सैलून, ब्यूटी पार्लर और पान की दुकानें, लेकिन इन नियमों को करना होगा फॉलो | Salons, beauty parlors and paan shops will open from today new rules | Patrika News

आज से खुलेंगी सैलून, ब्यूटी पार्लर और पान की दुकानें, लेकिन इन नियमों को करना होगा फॉलो

locationरायपुरPublished: May 19, 2020 07:57:20 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

रायपुर जिले में जिला प्रशासन ने मंगलवार से सैलून और पान ठेला खोलने की अनुमति दे दी है। यह दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे।

आज से खुलेंगी सैलून, ब्यूटी पार्लर और पान की दुकानें, लेकिन इन नियमों को करना होगा फॉलो

आज से खुलेंगी सैलून, ब्यूटी पार्लर और पान की दुकानें, लेकिन इन नियमों को करना होगा फॉलो

रायपुर. रायपुर जिले में जिला प्रशासन ने मंगलवार से सैलून और पान ठेला खोलने की अनुमति दे दी है। यह दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। अहम बात यह है कि नाई की सेवा लेने के लिए टावेल खुद ही लाना होगा। जिला कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। आदेश में साफ लिखा है कि पान ठेले में विक्रय किए जाने वाले पदार्थ सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, गुटका, गुड़ाखू का उपभोग व उपयोग सार्वजानिक स्थान पान ठेला पर किए जाने का प्रतिबंध होगा। पान ठेले से इन सामग्रियों का मात्र विक्रय ही किया जाएगा। रायपुर जिले में नाई दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर मंगलवार से खुलेंगे लेकिन वे हर ग्राहक का रिकॉर्ड रखना होगा। हालांकि अभी स्पा सेंटर ओ को अनुमति नहीं दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो