scriptAPL कार्डधारियों के लिए नमक वितरण योजना शुरू, 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ले सकेंगे दो किलो नमक | Salt distribution scheme started for APL card holders 2 kg salt | Patrika News

APL कार्डधारियों के लिए नमक वितरण योजना शुरू, 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ले सकेंगे दो किलो नमक

locationरायपुरPublished: Jun 20, 2020 09:27:41 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

एपीएल कार्डधारियों के लिए नमक वितरण योजना की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है।

रायपुर. एपीएल कार्डधारियों के लिए नमक वितरण योजना की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नवा रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय से नमक से भरे ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर दिया है।

10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ले सकेंगे दो किलो नमक

मालूम हो कि राज्य सरकार ने सामान्य परिवारों को 10 रुपए प्रति किलो की दर से प्रति राशनकार्ड अधिकतम दो किलो नमक देने का निर्णय लिया है। इसी के तहत नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा एपीएल राशनकार्डधारी सामान्य परिवारों को वितरण के लिए छत्तीसगढ़ के उचित मूल्य के दुकानों में नमक भेजा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो