scriptदेशभक्ति गीतों की धुनों से शहीदों और कोविड वॉरियर्स को किया गया सलाम | Salutes to the martyrs and Kovid Warriors with patriotic songs | Patrika News

देशभक्ति गीतों की धुनों से शहीदों और कोविड वॉरियर्स को किया गया सलाम

locationरायपुरPublished: Aug 01, 2020 07:08:31 pm

Submitted by:

lalit sahu

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के बैंड की धुनों से गूंज उठी राजधानीभारत सरकार द्वारा देशभर में लाईव बैंड कन्सर्ट में छत्तीसगढ़ को सबसे पहले प्रस्तुति का दिया गया मौकारक्षा मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा स्वतन्त्रता दिवस महोत्सव का आयोजन

देशभक्ति गीतों की धुनों से शहीदों और कोविड वॉरियर्स को किया गया सलाम

देशभक्ति गीतों की धुनों से शहीदों और कोविड वॉरियर्स को किया गया सलाम

रायपुर. पुलिस परेड ग्राउंड में आज (2 अगस्त) छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के बैंड की देशभक्ति की धुनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौका था रक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा स्वतन्त्रता दिवस महोत्सव आयोजन का। छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा देशभर के 33 शहरों 13 अगस्त तक चलने वाले लाईव बैंड कन्सर्ट में सबसे पहले प्रस्तुति का मौका दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’ से की गई। लाईव बैंड कन्सर्ट में शहीदों के सम्मान में डीजीपी डीएम अवस्थी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। लाईव बैंड कन्सर्ट में ऐ मेरे वतन के लोगों, संदेशे आते हैं, ये देश है वीर जवानों का, ऐ मेरे प्यारे वतन, है प्रीत जहां की रीत सदा, ये देश है वीर जवानों का जैसे देशभक्ति गीतों की धुनों पर प्रस्तुति ने सभी को देशभक्ति के भावों से ओतप्रोत कर दिया। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की प्रथम बटालियन भिलाई के बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए धुनों को बजाया गया। कार्यक्रम में लाईव बैंड कन्सर्ट के जरिये शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ कोविड वॉरियर्स को सलामी दी गई।
उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूचना प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से 1 अगस्त से 13 अगस्त तक स्वतन्त्रता दिवस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर के 33 शहरों में सैन्य और पुलिस बल द्वारा लाईव बैंड कन्सर्ट की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। कार्यक्रम के आयोजन के लिए ऐतिहासिक और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए देशभर के विभिन्न स्थलों को चुना गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन का बड़ा केंद्र रहा है। इसलिए रायपुर को लाईव बैंड कन्सर्ट के लिए चयनित किया गया है। कार्यक्रम में एडीजी अशोक जुनेजा, आईजी डॉ. आनंद छावड़ा, डीआईजी एचआर मनहर, एसएसपी रायपुर अजय यादव, कलेक्टर एस भारतीदासन, कमांडेंट गोवद्र्धन ठाकुर, विजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो