चाचा की हत्या करने का आरोपी बालक गिरफ्तार
पारिवारिक विवाद का मामला
भाटापारा। अपने ही चाचा की हत्या करने वाले अपचारी बालक को भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पारिवारिक विवाद के चलते सगे चाचा को आरोपी ने चाकू मार दिया था। आरोपी के खिलाफ धारा 302 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
ग्रामीण थाने के प्रभारी रोशन सिंह राजपूत ने बताया कि प्रार्थी संतोषी साहू (37) धौराभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके जेठ के लडक़े ने 9 मार्च को पारिवारिक विवाद के चलते इसके पति शत्रुहन साहू (45) पर चाकू से वार कर दिया। जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भाटापारा ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस पर धारा 302 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया। अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर लिया। चाकू को बरामद कर लिया गया है।