लोकल ट्रेनें बंद होने से एमएसटीधारी यात्री भी अब होने लगे परेशान
कोरोनाकाल में बंद हुई लोकल ट्रेनें पूरी तरह चालू नहीं हो पाई। वहीं सेक्सन की आधा दर्जन लोकल ट्रेनों को कोयला ढुलाई की आड़ लेकर बंद कर देने के निर्णय से गरीब, मध्यम, मजदूर वर्ग के रेल यात्रियों के साथ दैनिक रेल यात्री भी परेशान हो गए हैं।
रायपुर
Updated: May 17, 2022 04:49:37 pm
भाटापारा।कोरोनाकाल में बंद हुई लोकल ट्रेनें पूरी तरह चालू नहीं हो पाई। वहीं सेक्सन की आधा दर्जन लोकल ट्रेनों को कोयला ढुलाई की आड़ लेकर बंद कर देने के निर्णय से गरीब, मध्यम, मजदूर वर्ग के रेल यात्रियों के साथ दैनिक रेल यात्री भी परेशान हो गए हैं। क्षेत्र के सांसद भी रेल यात्रियों की समस्या का निदान करने की अपेक्षा अर्बन कमेटी की बैठक में शामिल होने के नाम से क्षेत्र की जनता से लगातार दूरी बनाए चल रहे हैं। कोरोनाकाल की बंद हुई रायपुर बिलासपुर के मध्य की 3 लोकल ट्रेनों सहित वर्तमान में बंद की गई लोकल, जेडी ट्रेनों को पुन: चालू करने की मांग पुन: तेज हो गई है। अंचल के रेल यात्रियों ने इस संबंध में सांसद सुनील सोनी से भी पहल करने की मांग की है।
रेल प्रशाशन द्वारा वर्तमान में लगातार ट्रेनों को स्थगित से रेल यात्रियों भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शादी सीजन के बीच ट्रेनों बंद होने से लोग हलाकान हैं। अब एमएसटी वाले दैनिक यात्री भी परेशान हो गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि किस ट्रेन में बैठकर यात्रा करें। एक तरफ तो रेल विभाग के द्वारा 23 जनवरी से लोकल ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इस सुविधा के प्रारंभ होने से रेल यात्रियों में जरूर हर्ष था, लेकिन एमएसटीधारियों को सिर्फ लोकल ट्रेन में ही सफर करने की पात्रता दी है।
अंचल में इस समय लोकल पैसेंजर ट्रेनों की ज्यादा आवश्यकता महसूस हो रही है। यात्रियों ने बताया कि प्रात: 10 बजे के आसपास बिलासपुर से रवाना होकर रायपुर जाने वाली लोकल ट्रेन जो लगभग 11 बजकर 20 मिनट को भाटापारा आती थी और 13 बजे के करीब रायपुर पहुंचती थी, वो लोकल बंद है। वहीं दूसरी लोकल ट्रेन जो बिलासपुर से शाम लगभग पौने 5 बजे बिलासपुर से छूट कर शाम में ही साढ़े 5 बजे भाटापारा पहुंचा करती थी और रायपुर लगभग शाम 7 बजे के आसपास पहुंचा करती थी, इस लोकल ट्रेन में सबसे अधिक यात्री एमएसटी धारक रहते थे,ये लोकल ट्रेन भी बंद हैं। इसके अतिरिक्त रायपुर से बिलासपुर के बीच भी एक लोकल ट्रेन बंद है, जो रायपुर से शाम के लगभग 6.10 के आसपास छूटा करती थी और भाटापारा लगभग 7.20 पर पहुंचा करती थी। इन तीनों लोकल ट्रेनों को प्रारंभ करने की मांग रेलयात्री लगातार करते आ रहे हैं।

लोकल ट्रेनें बंद होने से एमएसटीधारी यात्री भी अब होने लगे परेशान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
