scriptजरूरी खबर: सप्ताह भर से कैंसिल चल रही ये 14 ट्रेनें अब फिर से दौड़ेंगी पटरी पर | Sarnath, South Bihar, Garib rath 14 trains on track after canceled | Patrika News

जरूरी खबर: सप्ताह भर से कैंसिल चल रही ये 14 ट्रेनें अब फिर से दौड़ेंगी पटरी पर

locationरायपुरPublished: Oct 21, 2019 08:03:41 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

हथबंद स्टेशन में लूप लॉन्ग लाइन के लिए जिन 14 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था, वह सभी ट्रेनें अब सोमवार से सामान्य रूप से चलेंगी।

train_2.jpg

Due to absence of periodic over hurling Dayoday Express accident

रायपुर. अब सारनाथ, साउथ बिहार एक्सप्रेस को दुर्ग, रायपुर से पकड़ सकेंगे और गरीब रथ एक्सप्रेस में रायपुर जंक्शन से सफर कर सकेंगे, क्योंकि हथबंद स्टेशन में लूप लॉन्ग लाइन के लिए जिन 14 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था, वह सभी ट्रेनें अब सोमवार से सामान्य रूप से चलेंगी।
सबसे अधिक दबाव वाली इन यात्री ट्रेनों का परिचालन 13 अक्टूबर से बिलासपुर और उसलापुर स्टेशन से किया जा रहा था। रेलवे अफसरों के अनुसार अब सभी ट्रेनें मुख्य परिचालन स्टेशन से चलेंगी। इनमें दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी शामिल है। इन ट्रेनों के अलावा आधा दर्जन लोकल ट्रेनों का परिचालन भी रायपुर और बिलासपुर के बीच सामान्य रूप से होगा।

यात्रियों में हुई बढ़ोतरी
दशहरा से लेकर छठ पूजा तक रेलवे का यह पीक यात्री सीजन होता है। इस दौरान रायपुर जैसे बड़े जंक्शन में यात्रियों की आवाजाही 60 से 70 हजार का आंकड़ा पार कर जाती है। स्थिति ऐसी कि रायपुर जंक्शन से आने और जाने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह से पैक चलती है, यहां तक सभी ट्रेनों में वेटिंग सूची डेढ़ गुना तक बढ़ जाता है। इसे देखते हुए हर रूट पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर चलाया जा रहा है। छठ पूजा यानी 4 नवंबर तक वेटिंग सूची बनी हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो