रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- सावरकर ने रची थी गांधीजी की हत्या की साजिश

गांधीजी का हत्यारा गोडसे था सावरकर का शिष्य : भूपेश बघेल
गांधीजी की 150 जयंती पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो दिवसीय विशेष सत्र
भूपेश बघेल की टिप्पणी विलोपित नहीं होने पर गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष बैठा धरने पर
जवाब में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में लगाए गोडसे मुर्दाबाद के नारे

रायपुरOct 03, 2019 / 09:03 pm

Anupam Rajvaidya

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- सावरकर ने रची थी गांधीजी की हत्या की साजिश

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सावरकर (veer savarkar) छिपकर मारने से पीछे नहीं हटते थे। हमारे लिए गांधीजी वीर हैं और उनके लिए सावरकर वीर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इतिहास में यह साक्ष्य भी है कि गांधीजी का हत्यारा गोडसे (mahatma gandhi killer godse) सावरकर का शिष्य था। सावरकर ने ही गांधीजी की हत्या का षडय़ंत्र रचा था।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (150th birth anniversary of Mahatma Gandhi) पर छत्तीसगढ़ विधानसभा (chhattisgarh assembly) के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वीर सावरकर (veer savarkar) पर की गई विवादित टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ। भूपेश बघेल (bhupesh baghel) की टिप्पणी से नाराज भाजपा विधायकों ने विधानसभा से बहिर्गमन कर दिया। वीर सावरकर के समर्थन में नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर भी बैठे। इसके जवाब में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा (chhattisgarh vidhan sabha) परिसर में गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरक्षण पर एक और सियासी स्ट्रोक, बढ़ सकता है आरक्षण का प्रतिशत
आयुष्मान से ‘धनवान’ बनने के लिए 5 माह में 228 स्पाइनल सर्जरी, 2 करोड़ रुपए का बिल
देश की राजधानी दिल्ली के लिए खास होगी यह दीपावली
[typography_font:18pt;” >रमन सिंह बोले- सावरकर के बारे में कहे गए शब्द घोर आपत्तिजनक
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (bjp vice president) डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण में गोडसे (godse) का जिक्र किया। इसके बाद उन्होंने वीर सावरकर (veer savarkar) जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बारे में जो शब्द कहे, वो घोर आपत्तिजनक है। ऐसे शब्दों को वापस लेना चाहिए।

हनी ट्रैप केस : सुंदरियों की डायरी ने उगले राज, ये हैं छत्तीसगढ़ के पंछी

Home / Raipur / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- सावरकर ने रची थी गांधीजी की हत्या की साजिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.