script

भारत बचाओं आंदोलन रैली में पीएम मोदी पर फिर गरजे भूपेश बघेल, बोले- ऐसा लगता है कि ”बंदर में हाथ में उस्तरा आ चुका है”

locationरायपुरPublished: Dec 14, 2019 07:58:45 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

छत्तीसगढ़ कांग्रेस किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देना चाह रही, लेकिन मोदी किसानों के हित में बाधा डाल रहे। पीएम मोदी केवल जलाना, काटना और बांटने की राजनीति कर रहे।

भारत बचाओं आंदोलन रैली में पीएम मोदी पर फिर गरजे भूपेश बघेल, बोले- ऐसा लगता है कि ''बंदर में हाथ में उस्तरा आ चुका है''

प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों के हित में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों को धान खरीदी पर 2500 रुपए का समर्थन मूल्य देना चाहती है लेकिन मोदी सरकार ऐसा करने से रोक रही है। बघेल ने मोदी का बिना नाम लिए कहा कि ऐसा लगता है कि बंदर में हाथ में उस्तरा आ चुका है। भाजपा केवल जलाना, काटना और बांटना जानते हैं।

भूपेश का दावा, छत्तीसगढ़ में एक साल में एक भी किसान ने नहीं की आत्महत्या
बघेल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है जहां किसानों को धान खरीद 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की गई जिससे पिछले एक साल में एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की।

ट्रेंडिंग वीडियो