script

सावन का पहला सोमवार आज, पूजन में रखें सोशल डिस्टेंसिंग, घर पर इस तरह करें शिव स्थापना और पूजा

locationरायपुरPublished: Jul 06, 2020 08:51:18 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

हिंदू धर्म के पावन महीना सावन माह (Sawan Somwar 2020) का आगाज आज से हो रहा है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को देखते हुए घरों पर ही भगवान भोलेनाथ (Shiv Puja) की आराधना करें

रायपुर. हिंदू धर्म के पावन महीना सावन (Sawan Somwar 2020) माह का आगाज आज से हो रहा है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को देखते हुए शिवालयों में किसी भी प्रकार के न सामूहिक कार्यक्रम और न ही मंदिरों में भीड़ जुटेगी। शिव मंदिरों पर आमतौर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगती थी। इस बार ऐसा कुछ नहीं है। इस लिए इस बार सावन के सोमवार पर लोग घरों पर ही भगवान भोलेनाथ (Shiv Puja) की आराधना करेंगे।

घर पर इस तरह करें शिव स्थापना-पूजन..

* बाजार से शिव की प्रतिमा लाकर जलाभिषेक व आह्वान-पूजन करें, लेकिन शिवलिंग को छूए नहीं।

* मिट्टी लाकर पारद शिवलिंग निर्माण कर पूजन करें। पारद शिवलिंग का विसर्जन गमले आदि में कर सकते हैं।

* पूजन करते हुए एक ही व्यक्ति जलाभिषेक करे।

* एक ही कलश से सभी जल ना चढ़ाएं।

शिवालय में रखें सावधानी

* घर से ही कलश व सामग्री लेकर जाएं। शिवलिंग को न छुए, दूर से ही जलाभिषेक करें।

* कलश में बचे जल से ही आचमन करें। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और मास्क पहनें।

ट्रेंडिंग वीडियो