scriptसाइबर क्राइम से बचने सतर्कता जरूरी, फोन पर निजी जानकारी अनजान व्यक्ति को ना दें | saybar craem ke roktham ke liye purlsh ka abhiyan 21 tak | Patrika News

साइबर क्राइम से बचने सतर्कता जरूरी, फोन पर निजी जानकारी अनजान व्यक्ति को ना दें

locationरायपुरPublished: Aug 18, 2022 04:29:49 pm

Submitted by:

Gulal Verma

लोगों को समझाइश दी गई कि अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी अवंाछित एप्लीकेशन इंस्टाल ना करें। अनजान नम्बर से आए लिंक्स को कभी क्लिक ना करें। इससे आपका फोन हैक हो सकता है। रजिस्ट्रेशन अथवा अकाउंट टेस्ट करने के नाम से किसी भी लिंक के माध्यम से कोई लेने-देन ना करें।

साइबर क्राइम से बचने सतर्कता जरूरी, फोन पर निजी जानकारी अनजान व्यक्ति को ना दें

साइबर क्राइम से बचने सतर्कता जरूरी, फोन पर निजी जानकारी अनजान व्यक्ति को ना दें

नवापारा राजिम। शासन के आदेशानुसार साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस व्दारा नगर में विशेष अभियान 17 अगस्त से 21 अगस्त तक चलाया जा रहा है. इस अभियान में लोगों को समझाइश दी जा रही है कि यदि कोई अनजान व्यक्ति आपको कॉल या मैसेज कर लुभावना ऑफर देता है या आपके किसी सर्विस के ब्लॉक होने का भय दिखाता है, आपकी किसी एग्जिस्टिंग सर्विस, ऑनलाइन खरीदारी या व्यक्तिगत जानकारी देकर आपको विश्वास में लेता है तो सचेत हो जाए। आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हंै। किसी भी अंजान व्यक्ति को फोन पर अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नम्बर, पैन कार्ड का नम्बर, एटीएम, ओ.टी.पी आदि ना देवें. बीमा, फाइनेंस, किस्त, लोन, केवायसी अपडेट, सिम ब्लॉक होना, लक्की ड्रा, लोन ऐप के झांसे में न आएं।
लोगों को समझाइश दी गई कि अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी अवंाछित एप्लीकेशन इंस्टाल ना करें। अनजान नम्बर से आए लिंक्स को कभी क्लिक ना करें। इससे आपका फोन हैक हो सकता है। रजिस्ट्रेशन अथवा अकाउंट टेस्ट करने के नाम से किसी भी लिंक के माध्यम से कोई लेने-देन ना करें। अनजान नंबर के वीडियो कॉल न उठाएं। फोन उठाते ही आप ब्लैकमेलिंग के शिकार हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करने से बचें। जागरुकता अभियान के तहत मोबाइल, साइबर अपराध, अश्लील फोटो डालकर अपराध, बैंक खाता संबधित अपराध व ईमेल आईडी में फोटो शेयर का पैसा की मांग कर अपराध संबंधित भिन्न-भिन्न अपराध की रोकथाम सहित कई साइबर क्राइम के तरीकों की जानकारी देने के लिए स्थानीय पुलिस व्दारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सुनो रायपुर के तहत थाना गोबरा नवापारा के स्टाफ द्वारा पोस्टर, बैनर व पाम्पलेट बांटकर अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत बुधवार को तोरला हायर सेकंडरी स्कूल में 310 बच्चों, गोबरा नवापारा बस स्टैण्ड, फूलचंद कालेज, वार्ड नं. 5 नेहरूघाट में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, महिला, पुरुष उपस्थित रहे. लोगों ने पुलिस के इस जागरुकता अभियान की सराहना की है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो