scriptSBI क्लर्क भर्ती 2019: क्लर्क के 8,653 क्लेरिकल पदों में भर्ती, आप भी कर सकते है अप्लाई, ये हैं तरीका | SBI Clerk 2019: SBI clerk recruitment for 8653 posts In CG 230 Post | Patrika News

SBI क्लर्क भर्ती 2019: क्लर्क के 8,653 क्लेरिकल पदों में भर्ती, आप भी कर सकते है अप्लाई, ये हैं तरीका

locationरायपुरPublished: Apr 13, 2019 03:26:31 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

* छत्तीसगढ़ में हैं कुल 230 पोस्ट

sbi

SBI क्लर्क भर्ती 2019: क्लर्क के 8,653 क्लेरिकल पदों में भर्ती, आप भी कर सकते है अप्लाई, ये हैं तरीका

रायपुर. SBI लगातार कई रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाल रही है हाल ही में 8904 जूनियर एसोसिएट और 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए आवेदन माँगा था। अब क्लार्क भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। एसबीआई ने कुल 8,653 पदों पर वेकन्सी निकाली है आवेदन की प्रक्रिया 3 मई तक चलेगी।
SBI Clerk 2019 Official Notification: इन पदों के लिए अप्लाई State Bank Of India की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 3 मई 2019 है।
यह पोस्ट Junior associate (customer support and sales) पदों पर यह भर्ती निकली है जो क्लेरिकल ग्रेड में आता है। इसके साथ ही बैंक ने इन पदों के लिए होने वाले परीक्षा की संभावित तिथि और समय भी जारी कर दिया है। SBI Clerk 2019 पदों के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा का आयोजन जून 2019 और मुख्य परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त 2019 को किया जाएगा। जो आवेदक इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो किसी भी अपडेट के लिए निश्चित अंतराल पर बैंक की वेबसाइट चेक करते रहें या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे:- https://bit.ly/2GjKTOe
SBI ने की यह वेकन्सी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है इसकी पूरी जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ में है ये पोस्ट्स

GENERAL – 90
EWS -23
SC -27
ST -73
OBC -13
TOTAL -230

आयु सीमा

आवेदक की आयु 1 अप्रैल 2019 को 20 वर्ष से ज्यादा और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसका मतलब आवेदक का जन्म 2 अप्रैल 1991 और 1 अप्रैल 1999 के बीच होना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो