scriptछत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में एसबीआई कस्टमर को 4 घंटे होगी दिक्कत | SBI customer will have 4 hours problem in entire country including Cg | Patrika News

छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में एसबीआई कस्टमर को 4 घंटे होगी दिक्कत

locationरायपुरPublished: Oct 10, 2020 05:23:19 pm

Submitted by:

ramendra singh

बिग अलर्ट : बैंक ने ट्वीट कर कस्टमर्स को किया सचेत-योनो एसबीआई योनो एप पर चल रहा मेंटेनेंस

छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में एसबीआई कस्टमर को 4 घंटे होगी दिक्कत

छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में एसबीआई कस्टमर को 4 घंटे होगी दिक्कत

रायपुर . देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है कि उसकी योनो एसबीआई मोबाइल एप पर मेंटेनेंस वर्क किया जा रहा है। मेंटेनेंस के कारण यह एप 11 अक्‍टूबर से 13 अक्‍टूबर तक रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक उपयोग के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेगी। एसबीआई ने कहा कि इस असुविधा के लिए हम अपने ग्राहकों से खेद प्रकट करते हैं और अपने उपभोक्‍ताओं से अनुरोध करते हैं कि वह अपने बैंकिंग जरूरतों को इस असुवधिा को देखते हुए ही नियोजित करें और असुविधा से बचने के लिए हमारी इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करें।

योनो को अलग इकाई बनाने पर विचार
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो को अलग इकाई बनाने के बारे में सक्रियता के साथ विचार कर रहा है। बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह बात सेवानिवृत्‍त होने से पहले कही थी। योनो यानी ‘यू आनली नीड वन एप स्टेट बैंक की एकीकृत बैंकिंग प्लेटफॉर्म है।

ट्रेंडिंग वीडियो