scriptSBI Clerk 2020: SBI ले रहा 8000 पदों में भर्तियां, आवेदन के लिए सिर्फ 4 दिन बाकी, जल्द करे अप्लाई | SBI recruitment 2020: SBI bank job, Exam date,registration,admit card | Patrika News
रायपुर

SBI Clerk 2020: SBI ले रहा 8000 पदों में भर्तियां, आवेदन के लिए सिर्फ 4 दिन बाकी, जल्द करे अप्लाई

* प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: फरवरी 2020* मुख्‍य परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: अप्रैल 2020* एसबीआई क्‍लर्क 2020 मुख्‍य परीक्षा की तारीख: 19 अप्रैल 2020* एसबीआई क्‍लर्क 2020 फाइनल रिजल्‍ट: जून 2020

रायपुरJan 22, 2020 / 04:49 pm

CG Desk

SBI Clerk 2020: SBI ले रहा 8000 पदों में भर्तियां, आवेदन के लिए सिर्फ 4 दिन बाकी, जल्द करे अप्लाई
SBI Clerk 2020 Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नए साल में बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती निकली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के जरिए देश के विभिन्न सर्कलों में 8000 वैकेंसी भरी जाएंगी। आवेदन की अंतिम तिथि में चंद दिन बाकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है। किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
1. पद
जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स), कुल पद : 8000 (अनारक्षित : 3447)

2. योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

3. वेतनमान : 11,765 से 31,450 रुपये।
4. आयु सीमा
आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
5. चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

6. आवेदन शुल्क
– सामान्य/ओबीसी और इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये।
– एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
– शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
7. एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड
नोटिफिकेशन में एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संभावित तिथि फरवरी/मार्च बताई गई है। वहीं एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 बताई गई है। प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2020 से और मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड कर सकेंगे।
8.इन सर्कल/स्टेट में हैं इतने रिक्त पद
अहमदाबाद सर्कल
गुजरात, पद : 550 (अनारक्षित : 227)

अमरावती सर्कल
आंध्र प्रदेश, पद : 150 (अनारक्षित : 61)

बेंगलुरु सर्कल
कर्नाटक, पद : 475 (अनारक्षित : 191)
भोपाल सर्कल
मध्य प्रदेश, पद : 510 (अनारक्षित : 205)
छत्तीसगढ़, पद : 190 (अनारक्षित : 78)

बंगाल सर्कल
वेस्ट बंगाल, पद : 612 (अनारक्षित : 247)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पद : 26 (अनारक्षित : 15)
सिक्किम, पद : 12 (अनारक्षित : 07)
भुवनेश्वर सर्कल
ओडिशा, पद : 425 (अनारक्षित : 171)

चंडीगढ़ सर्कल
जम्मू एंड कश्मीर, पद : 50 (अनारक्षित : 23)
लद्दाख, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
हिमाचल प्रदेश, पद : 185 (अनारक्षित : 77)
चंडीगढ़, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
पंजाब, पद : 150 (अनारक्षित : 61)
चेन्नई सर्कल
तमिलनाडु, पद : 393 (अनारक्षित : 171)
पुद्दुचेरी, पद : 07 (अनारक्षित : 05)

दिल्ली सर्कल
दिल्ली, पद : 143 (अनारक्षित : 60)
उत्तराखंड, पद : 07 (अनारक्षित : 05)

दिल्ली/चंडीगढ़ सर्कल
हरियाणा, पद : 97 (अनारक्षित : 45)
हैदराबाद सर्कल
तेलंगाना, पद : 375 (अनारक्षित : 151)

जयपुर सर्कल
राजस्थान, पद : 500 (अनारक्षित : 200)

केरल सर्कल
केरल, पद : 394 (अनारक्षित : 207)
लक्षद्वीप, पद : 06 (अनारक्षित : 02)

लखनऊ/दिल्ली सर्कल
उत्तर प्रदेश, पद : 865 (अनारक्षित : 357)
महाराष्ट्र/मुम्बई मैट्रो सर्कल
महाराष्ट्र, पद : 865 (अनारक्षित : 384)

महाराष्ट्र सर्कल
गोवा, पद : 10 (अनारक्षित : 07)

नॉर्थ-ईस्टर्न सर्कल
असम, पद : 182 (अनारक्षित : 82)
अरुणाचल प्रदेश, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
मणिपुर, पद : 22 (अनारक्षित : 11)
मेघालय, पद : 31 (अनारक्षित : 14)
मिजोरम, पद : 22 (अनारक्षित : 02)
नागालैंड, पद : 14 (अनारक्षित : 07)
त्रिपुरा, पद : 34 (अनारक्षित : 16)
पटना सर्कल
बिहार, पद : 230 (अनारक्षित : 107)
झारखंड, पद : 45 (अनारक्षित : 20)

चंडीगढ़ सर्कल
कश्मीर घाटी, पद : 50 (अनारक्षित : 23)
लेह और कारगिल घाटी, पद : 20 (अनारक्षित : 10)

नॉर्थ-ईस्टर्न सर्कल
दिबांग घाटी, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
तूरा, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
मोकोकचुंग, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो