नन्हे-मुन्ने की भीषण गर्मी में ऑफलाइन एग्जाम, इधर कालेज के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा
प्रदेश शासन ने कोरोनावायरस को देखते हुए कालेज में इस साल भी ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने का आदेश जारी किया है। अप्रैल में समय सारणी घोषित की जाएगी। दूसरी तरफ स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा ली जा रही है।
रायपुर
Published: March 31, 2022 04:40:01 pm
खरोरा। प्रदेश शासन ने कोरोनावायरस को देखते हुए कालेज में इस साल भी ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने का आदेश जारी किया है। अप्रैल में समय सारणी घोषित की जाएगी। दूसरी तरफ स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा ली जा रही है। जहां पहले 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित हुई। वहीं, इन दिनों 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी ऑफलाइन ली जा रही है। इतना ही नहीं, 16 अप्रैल से नन्हे-मुन्नों यानी पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की भी परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि जब कॉलेज के बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा दी जा रही है, तो स्कूली बच्चों की ऑफलाइन परीक्षा क्यों हो रही है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते 2 साल से सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित होती आ रही हैं, लेकिन इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन लिए जाने के फैसले के बाद लग रहा था कि एक बार फिर से ऑफलाइन परीक्षा का दौर लौट आया है। इसको देखते हुए महाविद्यालय ने भी ऑफलाइन परीक्षा को लेकर समय सारणी घोषित कर दी थी। लेकिन सोमवार देर शाम शासन ने आदेश जारी कर कालेजों की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन लिए जाने का फैसला कर दिया है, जिसके बाद अब कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हंै।
किया था प्रदर्शन
कॉलेजों में भी इस सत्र से ऑफलाइन परीक्षा होने के पूरे आसार दिखाई दे रहे थे, लेकिन इस बीच छात्र संगठनों ने लगातार प्रदर्शन किए और कई ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया कि जब सालभर पढ़ाई ऑनलाइन कराई है तो परीक्षा ऑफलाइन नहीं ली जानी चाहिए। इसके बाद ही प्रदेश शासन द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का निर्णय लिए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक समय सारणी नहीं घोषित की गई है।
सभी कक्षा की ऑफलाइन परीक्षा
एक तरफ जहां कालेज विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा दी जा रही है, वहीं स्कूली बच्चों को ऑफलाइन परीक्षा ही देनी पड़ी है। बोर्ड परीक्षा के बाद इन दिनों नौवीं, ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी ऑफलाइन आयोजित की जा रही हैं। जबकि 16 अप्रैल से पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी ऑफलाइन ही होगी।

नन्हे-मुन्ने की भीषण गर्मी में ऑफलाइन एग्जाम, इधर कालेज के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
