9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Open: 5 नए आत्मानंद स्कूलों को मिलेंगे 76 नए शिक्षक, भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में..

School Open: शिक्षकों व प्राचार्य समेत सभी पदों के चयनित पात्रों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। नए स्कूलों में कुल 76 पद खाली हैं, जिसमें शिक्षक से लेकर प्राचार्य के पद शामिल हैं...

2 min read
Google source verification
School Open

School Open: राजधानी में बनाए गए पांच नए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नए सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इन स्कूलों में शिक्षकों व प्राचार्य की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण पर है, जो जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी।

School Open: साथ ही, शिक्षकों व प्राचार्य समेत सभी पदों के चयनित पात्रों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। नए स्कूलों में कुल 76 पद खाली हैं, जिसमें शिक्षक से लेकर प्राचार्य के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए लोकसभा चुनाव से पहले आवेदन मंगाए गए थे, जिसके लिए कुल 4849 महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने आवेदन किए थे। इसमें से कुल 1606 आवेदक ही इन पदों के लिए पात्र पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Schools: बच्चों से पहले शिक्षकों की लगेगी क्लास, स्कूल खुलने से पहले DEO ने दिया ये आदेश…

वहीं, 3243 आवेदन अपात्र रहे। पात्र-अपात्रों की लिस्ट जारी होने के बाद चुनाव आचार संहिता लगने के कारण शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया थम गई थी, 4 जून के बाद आचार संहिता हटने की भर्ती प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है। पात्र आवेदकों को मैरिट के आधार पर चयन किया जा रहा है। इस बार इंटरव्यू नहीं लिया जा रहा है।

School Open: 54 दावा-आपत्तियों का निराकरण

शिक्षक, प्राचार्य और अन्य पोस्ट के लिए विभाग की ओर से दावा आपत्ति मंगाई गई थी। कुल 54 दावा-आपत्ति सभी पोस्ट के लिए मिली थीं, जिसमें सबसे ज्यादा दावा-आपत्ति सहायक ग्रेड 3 के लिए मिली थी। आत्मानंद स्कूल के नोडल अधिकारी के अनुसार, सभी दावा-आपत्तियों के निराकरण के लिए बनाई चार सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है। जुलाई के पहले सप्ताह तक चयनित पात्र प्रतिभागियों के नाम जारी कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि रायपुर में वर्तमान में संचालित 33 इंग्लिश मीडियम आत्मनंद स्कूलों में लगभग 560 शिक्षक व प्रधान पाठक कार्यरत हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

व्याख्याता गणित 1 पद

व्याख्याता भौतिक 8 पद

व्याख्याता वाणिज्य 7 पद

शिक्षक अंग्रेजी 12 पद

शिक्षक गणित 04 पद

शिक्षक विज्ञान 01 पद

शिक्षक सामाजिक विज्ञान 07 पद

शिक्षक व्यायाम 01 पद

प्रधान पाठक प्राथमिक 01 पद

प्रधान पाठक माध्यमिक 01 पद

सहायक शिक्षक 31 पद

सहायक शिक्षक लैब 01 पद

सहायक ग्रेड 3 01 पद

इन स्कूलों में इतने पद

शशिबाला शा. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुढ़ियारी-20 पद

माधवराव सप्रे उत्कृष्ट विद्यालय, बूढ़ापारा-12 पद

शा. अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय त्रिमूर्तिनगर-14 पद

शा. अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायपुरा-12 पद

शा. अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भनपुरी -15 पद