scriptकोरोना इफेक्ट: शिक्षा सत्र 2020-21 में 25 प्रतिशत कम होगा स्कूलों का सिलेबस, एससीईआरटी ने दिया निर्देश | School syllabus will be reduced by 25 percent in the session 2020-21 | Patrika News

कोरोना इफेक्ट: शिक्षा सत्र 2020-21 में 25 प्रतिशत कम होगा स्कूलों का सिलेबस, एससीईआरटी ने दिया निर्देश

locationरायपुरPublished: Jun 06, 2020 08:07:08 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

विभागीय जानकारों की मानें तो छात्रों की बुक से लगभग 25 प्रतिशत सिलेबस को कम किया जाएगा। तय किए गए सिलेबस के आधार पर पूरा सत्र छात्रांे को शिक्षा दी जाएगी और उसी से प्रश्न पत्र आएगा। किन-किन चेप्टरों को सिलेबस से हटाना है, इसके लिए चर्चा की जा रही है।

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से तय समय पर इस सत्र की पढ़ाई शुरु नहीं हो पाई है। छात्रों के उपर पढ़ाई का बोझ ना आए, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी सिलेबस को कम करने की तैयारी कर रहे है। एससीईआरटी के अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रों का सिलेबस कम करने का निर्देश जारी किया है। सिलेबस कम हो सके, इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी विशेषज्ञांे और रिटायर्ड शिक्षकों से चर्चा कर रहे है। शैक्षणिक कलेंडर के हिसाब से छात्रांे का सिलेबस तैयार हो सके, इसलिए विभागीय अधिकारियों ने कवायद भी शुरु कर दी है।

25 प्रतिशत सिलेबस होगा कम

विभागीय जानकारों की मानें तो छात्रों की बुक से लगभग 25 प्रतिशत सिलेबस को कम किया जाएगा। तय किए गए सिलेबस के आधार पर पूरा सत्र छात्रांे को शिक्षा दी जाएगी और उसी से प्रश्न पत्र आएगा। किन-किन चेप्टरों को सिलेबस से हटाना है, इसके लिए चर्चा की जा रही है।

तीन दिन पहले निकला आदेश

छात्रों का सिलेबस स्कूल खुलने से पहले निर्धारित हो सके, इसलिए तीन दिन पहले एससीईआरटी के अधिकारियों ने निर्देश जारी किया था। सिलेबस कम कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षाा अधिकारियों को दी गई है। कोर्स किस आधार पर कम होगा, इसकी जानकारी एसईआरटी के अधिकारियों को 8 जून से पहले वापस बताना होगा।

अगस्त से शुरु हो सकती है पढ़ाई

स्कूल शिक्षा विभगा के अधिकारियों की मानें तो स्कूलों को खोलने के संबंध में 9 जून तक गाइड लाइन जारी होगी। गाइड लाइन जारी होने के बाद स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो सकेगी। कोरोना नियंत्रित रहा, तो स्कूलों को संचालन करने का निर्देश दिया जाएगा। स्थिति ठीक नहीं रही,तो वर्तमान की तरह ऑनलाइन पढ़ाई पर पूरा फोकस किया जाएगा।

सिलेबस को कम करने के संबंध में निर्देश आया है। शिक्षक, विशेषज्ञ और रिटायर्ड शिक्षकों से सिलेबस को कम करने की मदद ली जाएगी। इस संबंध में चर्चा करने के बाद फाइनल रिपोर्ट एससीईआरटी को भेजेंगे।
-जीआर चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी

रायपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो