scriptसीएम ने जिस स्कूल में ली शिक्षा वहां जाकर नवप्रवेशी बच्चों का करेंगे स्वागत | School where CM Bhupesh Baghel studied, welcome news students | Patrika News

सीएम ने जिस स्कूल में ली शिक्षा वहां जाकर नवप्रवेशी बच्चों का करेंगे स्वागत

locationरायपुरPublished: Jun 25, 2019 10:11:25 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

छात्र जीवन में 16 किलोमीटर लंबा सफर तय करके रोज मर्रा स्थित स्कूल अपने पहुंचते थे मुख्यमंत्री ( CMBhupesh Baghel)

Bhupesh baghel

सीएम ने जिस स्कूल में ली शिक्षा वहां जाकर नवप्रवेशी बच्चों का करेंगे स्वागत

रायपुर. मुख्यमंत्री अपने छात्र जीवन की यादें ताजा करने और नवप्रवेशी बच्चों के शाला का पहला दिन अविस्मरणीय बनाने बुधवार को दुर्ग जिले के ग्राम मर्रा स्थित स्कूल जाएंगे। बघेल (CM Bhupesh Baghel) वहां सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करेंगे और उनके साथ मध्याह्न भोजन करने के बाद स्कूल में कंप्यूटर लैब और आईसीटी कक्ष का उद्घाटन करेंगे।

Samaleshwari Express Derail: रायगढ़ा के पास समलेश्वरी एक्सप्रेस हुई डिरेल, तीन रेलवे कर्मचारियों की मौत

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल ने अपने गृह ग्राम बेलौदी में 1967 से 1971 तक प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई की। इसके बाद वे छठवीं से मैट्रिक तक मर्रा स्कूल में पढ़े। बघेल रोज सुबह चार किमी तक साइकिल या फिर पैदल रास्ता तय करके बेलौदी अतरिक्त क्लास लेने जाते और उसके बाद स्कूल पहुंचते थे।
इस प्रकार वह रोज सोलह किमी साइकिल या फिर पैदल रास्ता तय कर पढ़ाई करते थे। मुख्यमंत्री 26 जून को सुबह ११ बजे से पाटन विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मर्रा में आयोजित प्रदेश स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (CM Bhupesh Baghel) के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे।
इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, लोकसभा सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पाण्डेय, विधायक सर्वश्री अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव, विद्यारतन भसीन और आशीष छाबड़ा जैसे बड़े नेता भी उपस्थित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो