रायपुर

#CHANGEMAKER : स्क्रीनिंग कमेटी ने की #चेंजमेकर के नामांकन की जांच

4 Photos
Published: May 05, 2018 10:39:50 pm
1/4

रायपुर. ‘पत्रिका’ के चेंजमेकर महाअभियान के तहत शनिवार से नामांकन फार्म स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए दाखिल नामांकन की जांच की गई।

2/4

इसके लिए पूर्व में तय की गई सात सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पत्रिका कार्यालय में हुई। इस कमेटी में ‘पत्रिका’ के दो साथियों के अलावा प्राध्यापक राजीव वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार राठी, व्यवसायी सचिन पांडेय, युवा प्रतिनिधि शेखर शर्मा एवं महिला प्रतिनिधि के रूप में सुनीता प्रजापति शामिल रहीं।

3/4

इस दौरान सभी सदस्यों के समक्ष पुन: चेंजमेकर के उद्देश्यों को रखते हुए सभी कैंडिडेट के नामांकन फार्म की प्रोफाइल दिखाते हुए प्रत्येक कैंडिडेट के संदर्भ में राय ली गई।

4/4

इसमें से कैंडिडेट को अप्रूव्ड, नॉन-अप्रूव्ड व पेंडिंग जैसे तीन अलग-अलग कैटेगरी में रखे गए हैं। इसके अलावा धमतरी, महासमुंद, कांकेर, भिलाई व कोरबा आदि स्थानों पर भी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई। शेष विधानसभा के लिए दाखिल नामांकन की जांच भी जल्द की जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.