एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू, एंटीजन टेस्ट की भी अनुमति
- इन यात्रियों में से कोई संक्रमित रहा तो उससे राज्य में संक्रमण फैलने का खतरा है। इसलिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया है।

रायपुर. माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर रोजाना आने वाली फ्लाइट से करीब 5 हजार लोग उतरते हैं। दूसरे राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। अगर, इन यात्रियों में से कोई संक्रमित रहा तो उससे राज्य में संक्रमण फैलने का खतरा है। इसलिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया है।
रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि 2 टीमें गठित की गई हैं, जो प्रत्येक यात्री की जांच कर रही हैं। अगर, कोई संदिग्ध लगता है तो उसका एंटीजन टेस्ट करवाया जा रहा है।
बहरहाल अभी तक कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया है। अगर, पाया जाता है तो लक्षण को देखते हुए होम आईसोलेशन और हॉस्पिटल में भर्ती का विकल्प है। उधर, रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने कुम्हारी टोल प्लाजा पर भी स्क्रीनिंग और स्वेच्छा से टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं। अभी वहां सेटअप नहीं लग पाया है।
निजी जमीन पर अवैध प्लाटिंग पर रोक, सरकारी पर दुकान-मकान हटाने पर मौन
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज