scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से हो रही कमजोर, बीते 24 घंटे में मिले 1619 नए मरीज, रायपुर में जीरो डेथ | Second wave of corona is rapidly weakening in Chhattisgarh see update | Patrika News

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से हो रही कमजोर, बीते 24 घंटे में मिले 1619 नए मरीज, रायपुर में जीरो डेथ

locationरायपुरPublished: Jun 03, 2021 11:47:27 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Coronavirus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कमजोर पड़ने का नतीजा है कि अब संक्रमण दर तेजी से घट रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1619 मरीज मिले, जबकि 3854 मरीजों ने वायरस को मात दी।

chhindwara

chhindwara

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) के कमजोर पड़ने का नतीजा है कि अब संक्रमण दर तेजी से घट रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1619 मरीज मिले, जबकि 3854 मरीजों ने वायरस को मात दी। सर्वाधिक 135 मरीज रायगढ़ में मिले। रायगढ़ के अलावा जशपुर में 111 और सूरजपुर में 107 मरीज रिपोर्ट हुए।

यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस पर AIIMS के निदेशक बोले – यह नई बीमारी नहीं, पहले भी होती थी लेकिन अब ज्यादा मरीज

बाकी जिलों में संख्या 100 से नीचे रही। अब सिर्फ 29,378 एक्टिव मरीज गए हैं। मगर, इससे बड़ी राहत मौत के आंकड़ों को लेकर है। गुरुवार को रायपुर में एक भी मौत नहीं हुई, मंगलवार को भी जीरो डेथ थी। यानी बीते 3 दिनों में 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। उधर, सर्वाधिक 5 मौतें रायगढ़ जिले में हुईं। रायगढ़ संक्रमण और मौत के आंकड़ों के लिहाज से चिंताजनक बना हुआ है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति
कुल संक्रमित- 9,76,760
एक्टिव- 29,378
डिस्चार्ज- 9,34,243
मौतें- 13,139
टेस्ट- 54,144

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो