scriptरायपुर से मुंबई का सफर हुआ ठप, ट्रेन में सफर करने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर | SECR Train services susprnded on raipur to mumbai route | Patrika News

रायपुर से मुंबई का सफर हुआ ठप, ट्रेन में सफर करने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर

locationरायपुरPublished: Jul 03, 2019 11:03:50 pm

Submitted by:

CG Desk

* वाल्टेयर रूट की ट्रेनें (SECR ) भी रद्द, कोलकाता (Kolkata) के लिए सिर्फ अहमदाबाद-हावड़ा ट्रेन (Train) एक मात्र सहारा

Railways have increased the coach in five trains,

Railways have increased the coach in five trains,

रायपुर. मुंबई में भारी वर्षा के कारण रेल (Indian railway) यातायात काफी प्रभावित हुआ है। दो दिनों से रायपुर जंक्शन (Raipur Junction) से मुंबई जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है, क्योंकि बुधवार को हावड़ा से मुंबई जाने वाली तीन बड़ी गाडिय़ों को रेलवे (Railway) ने रद्द कर दिया है। इस वजह से ये ट्रेनें (Train) गुरुवार को नहीं आएंगी। दूसरी तरफ वाल्टेयर रेल लाइन पर ओडिशा के पास खरियार रोड रेलवे सेक्शन में मेंटेनेंस की वजह से दुर्ग और रायपुर से पुरी जाने वाली ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।
ऐसी स्थिति अगले दो से तीन दिन और बनी रहने की संभावना है। क्योंकि मुंबई मेल, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस और शालीमार एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें मंगलवार से रद्द चल रही हैं। अब गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल(hawra mumbai mail), हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस (Duranto Express) को 3 जुलाई को नहीं चलाया गया है। 4 जुलाई को गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दूरंतों एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इस वजह से हावड़ा और मुंबई के बीच की यात्रा प्रभावित होगी।
लखना-नवापारा रोड-खरियार रोड सेक्शन में दो दिन ब्लाक
संबलपुर रेल डिवीजन में लखना-नवापारा रोड-खरियार रोड रेलवे सेक्शन में 3 से 5 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इससे दुर्ग और रायपुर (Durg to raipur) से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। 3 और 4 जुलाई को गाड़ी संख्या 58529 दुर्ग से छुटने वाली दुर्ग-विशाखापटनम् पैसेंजर, गाड़ी संख्या 58530 विशाखापटनम् से छुटने वाली विशाखापटनम्-दुर्ग पैसेंजर (IRCTC) और गाड़ी संख्या 58207 रायपुर से छुटने वाली रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी। इसी तरह 4 एवं 5 जुलाई को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड से छुटने वाली जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
गुरुवार को गाड़ी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर नहीं चलेगी।
गंतव्य से पहले ये ट्रेनें समाप्त
विशाखापटनम् से 3 व 4 जुलाई को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 58528 विशाखापटनम्-रायपुर पैसेंजर विशाखापटनम् स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह गाड़ी टिटलागढ़ स्टेशन में समाप्त कर गाड़ी संख्या 58527 रायपुर-विशाखापटनम् पैसेंजर बनकर टिटलागढ़ से विशाखापटनम् स्टेशनों (Titlagarh-Vskp Express) के मध्य पैसेंजर (Pessenger) बनकर चलेगी। गाड़ी संख्या 58527-58528 रायपुर-टिटलागढ -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
दरभंगा एक्सप्रेस नौ घंटे तक लेट
मुख्य रेल लाइन (Indian railway) की ट्रेनें भी 3 से 4 घंटे लेट चल रही है। सिकंदराबाद से दरभंगा जाने वाली ट्रेन 4 घंटा तो दरंभगा से सिकंदराबाद एक्सप्रेस बुधवार को 9 घंटे देरी से रायपुर स्टेशन पहुंची।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर .. खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो