scriptसप्रे व दानी स्कूल के मैदानों को छोटा करने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग | Seeking intervention from the Cm to prevent grounds from being shorten | Patrika News

सप्रे व दानी स्कूल के मैदानों को छोटा करने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

locationरायपुरPublished: Jun 07, 2020 12:22:16 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की

सप्रे व दानी स्कूल के मैदानों को छोटा करने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

सप्रे व दानी स्कूल के मैदानों को छोटा करने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

रायपुर. बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर शहर के ऐतिहासिक सप्रे व दानी स्कूल मैदानों को छोटा करने और उसके अस्तित्व पर हमले के खिलाफ नागरिकों और संगठनों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और उनसे हस्तक्षेप कर इसे रोकने की मांग की। डाक्टर अजित डेगवेकर, धर्मराज महापात्र, चंद्रशेखर गायकवाड़, विश्वजीत मित्रा, निश्चय वाजपेई, राजू कदम, दीपक शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहा कि ये दोनों मैदान और बूढ़ातालाब पुराने रायपुर का रायपुर शहर के साथ भावनात्मक रिश्ता है, यह स्थल एक ऐतिहासिक महत्व रखता है। इससे कोई छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक योजना सार्वजनिक नहीं की गई है कि उस स्थान में क्या बनना चाहते है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में इसके व्यावसायिक उपयोग के प्रयास का नागरिक विरोध हुआ, तब कांग्रेस भी इस आंदोलन का हिस्सा थी। कांग्रेस सरकार बनने के बाद वही कदम उठा रही है। उनका कहना है कि दो साल पहले ही दो करोड़ रुपए खर्च कर मैदान विकसित किया गया था। उस समय भी सड़क निर्माण के लिए दोनों मैदानों की जगह ली गई थी, अब पुन: यह हमला अनुचित है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को पूरी योजना को सार्वजनिक करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों की सहमति और समन्वय से सौंदर्यीकरण करने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो