scriptतस्कर से 11.31 लाख के 87 बेशकीमती हीरे किए जब्त | Seized 87 prized diamonds worth Rs 11.31 lakh from smuggler | Patrika News

तस्कर से 11.31 लाख के 87 बेशकीमती हीरे किए जब्त

locationरायपुरPublished: Feb 21, 2021 06:31:30 pm

Submitted by:

dharmendra ghidode

पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी, घेराबंदी कर पकड़ा गया

तस्कर से 11.31 लाख के 87 बेशकीमती हीरे किए जब्त

बरामद हीरों के साथ आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।

गरियाबंद. पुलिस अधीक्षक भोजरम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर को मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रुपेश डांडे के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के चलते पुलिस ने शुक्रवार को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर एक हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 11 लाख 31 हजार रुपए का 87 नग हीरा जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-23/जे/ 2038 में एक व्यक्ति आकर होटल के सामने खड़ा है। सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास पहुंचे। जहां मोटर साइकिल पास एक व्यक्ति खड़ा मिली, वह पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम नवम्बर नागेश पिता भोजराम नागेश उम्र 24 साल साकिन ग्राम काण्डेकेला थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पेंट के जेब से एक कागज के पुडिय़ा में लिपटा हुआ प्लास्टिक रैपर में 87 नग कीमती पत्थर हीरा मिला। जिले पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त हीरे की काम 11 लाख 31 हजार रुपए बताई गई। आरोपी के विरुद्ध थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 18/2021 धारा 379 भादवि 4 (21) माइनिंग एक्ट कायम कर मामला विवेचना में लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डाण्डे, सहयोगी थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि हिमांचल धु्रव, प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी, प्रआर अंगद राव, राघवेन्द्र तोमर, दिप्तनाथ प्रधान, चुड़ामणी देवता, लवकुमार ध्रुव, यादराम धु्रव, सुशील पाठक, जयप्रकाश मिश्रा, रवि सिन्हा, दसरू नेताम, कपुरचंद नेताम, दीपक साहू, सैनिक पुरषोत्तम डहाटे का योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो