scriptस्वसहायता समूह पर मध्याह्न भोजन के लिए कम खाद्यान्न तौलने का आरोप, प्राथमिक शाला कोलियारी का मामला | Self help group accused of weighing less food for midday meal, case of | Patrika News

स्वसहायता समूह पर मध्याह्न भोजन के लिए कम खाद्यान्न तौलने का आरोप, प्राथमिक शाला कोलियारी का मामला

locationरायपुरPublished: Apr 04, 2020 05:51:13 pm

Submitted by:

dharmendra ghidode

स्कूल बंद रहने के कारण स्कूली बच्चों को घर पहुंचाकर प्रति विद्यार्थी 4 किलो चावल और 800 ग्राम दाल देने का निर्देश शासन व्दारा दिया गया है, लेकिन कोलियारी में ऐसा ना कर बालकों को ही स्कूल बुलाकर चावल दाल दिया जाने लगा।

स्वसहायता समूह पर मध्याह्न भोजन के लिए कम खाद्यान्न तौलने का आरोप, प्राथमिक शाला कोलियारी का मामला

स्वसहायता समूह पर मध्याह्न भोजन के लिए कम खाद्यान्न तौलने का आरोप, प्राथमिक शाला कोलियारी का मामला

नवापारा-राजिम. समीपस्थ ग्राम कोलियारी में माध्यमिक व प्राथमिक शाला में बच्चों के मध्याह्न भोजन के बदले स्व सहायता समूह द्वारा दिए जा रहे सूखे दाल चावल में कम मात्रा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला उजागर होने पर स्वसहायता समूह और प्रधानपाठक ने इलेक्ट्रानिक तराजू पर दोष मढ़ दिया। शिकायत मिलने पर एसडीएम अभनपुर ने बीआरसीसी के बघेल को जांच के लिए भेजा। अधिकारी ने प्रारंभिक जांच में प्रधानपाठक को दोषी पाते हुए जांच प्रतिवेदन सौंपने की बात कही गई।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बंद रहने के कारण स्कूली बच्चों को घर पहुंचाकर प्रति विद्यार्थी 4 किलो चावल और 800 ग्राम दाल देने का निर्देश शासन व्दारा दिया गया है, लेकिन कोलियारी में ऐसा ना कर बालकों को ही स्कूल बुलाकर चावल दाल दिया जाने लगा। जब पालकों ने दिए गए चंवल और दाल को दुकानों में ले जाकर तौल करवाया तो चावल 300 ग्राम और दाल 50 ग्राम कम निकले।
इसके बाद सभी पालकगण स्कूल पहुंच गए और कम तौल में चावल दाल देने का आरोप लगाते हुए अभनपुर एसडीएम को सूचना दी। उन्होंने बीआरसीसी के बीआर बघेल को तत्काल कोलियारी जाने को कहा। बघेल ने बताया कि मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार को वितरण करने वाले जोगी बाबा स्वसहायता समूह के विरुद्ध थाने में एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो