scriptSelja Kumari held a meeting of Congress spokespersons, called BJP lead | सैलजा कुमारी ने कांग्रेस प्रवक्ताओं की ली बैठक, भाजपा नेताओं को बताया झूठा,कहा - हमें झूठ नहीं, सच बोलना है | Patrika News

सैलजा कुमारी ने कांग्रेस प्रवक्ताओं की ली बैठक, भाजपा नेताओं को बताया झूठा,कहा - हमें झूठ नहीं, सच बोलना है

locationरायपुरPublished: Sep 10, 2023 04:47:28 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

Chhattisgarh Election 2023 : .प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग की बैठक कुमारी सैलजा ने ली।

सैलजा कुमारी ने कांग्रेस प्रवक्ताओं की ली बैठक, भाजपा नेताओं को बताया झूठा,कहा - हमें  झूठ नहीं, सच बोलना है
सैलजा कुमारी ने कांग्रेस प्रवक्ताओं की ली बैठक, भाजपा नेताओं को बताया झूठा,कहा - हमें झूठ नहीं, सच बोलना है
रायपुर.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग की बैठक कुमारी सैलजा ने ली। इस दौरान उन्होंने संचार विभाग के नए प्रवक्तओं से सुझाव लिए और कुछ निर्देश भी दिए।

कुमारी सैलजा ने कहा, भाजपा में प्रवक्ता से लेकर बड़े नेता यहां तक की मोदी भी बेझिझक झूठ बोलते हैं। कांग्रेस पार्टी का संस्कार झूठ बोलने का नहीं है, इसलिए हम झूठ नहीं बोल सकते, लेकिन हमें पूरी दमदारी से और मजबूती से सच के साथ होकर उनकी झूठी बातों का खंडन करना है। मीडिया पर अपने द्वारा कही गई बातों को सोशल मीडिया पर भी अधिक से अधिक प्रसारित करना है। सभी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रेसवार्ताओं और तात्कालिक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मुद्दों की जानकारी रखना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.