रायपुर

दिल्ली से सस्ते में लाकर यहां ब्रांडेड लोगो लगाकर बेच रहा था पेंट, शर्ट और लोअर

स्टीकर असली, कपड़ा नकली: देवेन्द्र नगर इलाके में कारोबारी गिरफ्तार, कंपनी के कर्मचारियों की जांच में खुलासा

रायपुरJan 20, 2022 / 01:38 am

Nikesh Kumar Dewangan

दिल्ली से सस्ते में लाकर यहां ब्रांडेड लोगो लगाकर बेच रहा था पेंट, शर्ट और लोअर

रायपुर. शहर में ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचने का खेल नहीं रूक रहा है। ब्रांडेड का स्टीकर लगाकर उसे अधिक कीमत में बेचा जा रहा है, जबकि वह दिल्ली का लोकल सामान होता है। कपड़ा मार्केट में एक कारोबारी नाइक कंपनी का स्टीकर लगाकर ब्रांडेड कंपड़े बताकर बेच रहा था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक पंडरी कपड़ा मार्केट में साचो संतराम क्लाथिंग स्टोर में यूनाइटेड ओवरसीज टे्रडमार्क कंपनी के हिमांशु चौधरी और नरेश लखानी ने छापा मारा। और दुकान में बिक रहे कपड़ों की जांच की। दुकान में नाइक का स्टीकर लगा लोअर, पेंट, टीशर्ट बेचा जा रहा था, जबकि वे नाइक कंपनी के नहीं थे। केवल उनका स्टीकर लगा था। इसी तरह अरमानी कंपनी के कपड़े भी बेचे जा रहे थे। इस संबंध में दुकान संचालक शशांक तलरेजा से वैध दस्तावेजों की मांग की। लेकिन उनके पास येदस्तावेज नहीं थे। इसकी बाद कंपनी वालों ने देवेंद्र नगर थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने दुकान संचालक तलरेजा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का अपराध दर्ज किया।
जब्त हुए नकली सामान

नाइक कंपनी के ब्रांडेड कपड़े बताकर बेचे जा रहे 584 लोअर, 67 टीशर्ट, 72 अंडरआर्मर, 128 टीशर्ट और अरमानी कंपनी के लोअर 48, टीशर्ट 81, पैंट 91 कुल 1071 कपड़े पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
पहले भी मिल चुके हैं नकली माल

राजधानी में इससे पहले खमतराई में नकली ऑयल का बड़ा जखीरा बरामद हुआ था। इससे पहले माना, गोलबाजार, सिविल लाइन, टिकरापारा, गंज इलाके में नकली ऑयल, फेयरनेसक्रीम, चायपत्ती, शैंपू, चावल, घड़ी, चश्मा आदि बरामद हो चुका है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.