Senior Citizens Day : 63 साल के पवन की ‘आंधी’ ऐसी कि दौड़ में बटोर रहे मेडल, विदेशों में गोल्ड से भरी झोली
रायपुरPublished: Oct 01, 2023 06:06:08 pm
Senior Citizens Day : कहते हैं कि उम्र तो एक नंबर मात्र है। अगर आपमें जीत का माद्दा हो तो आप उम्र को भी पछाड़ सकते हैं।
रायपुर। Senior Citizens Day : कहते हैं कि उम्र तो एक नंबर मात्र है। अगर आपमें जीत का माद्दा हो तो आप उम्र को भी पछाड़ सकते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं पवन धनगर। उम्र भले 63 से ऊपर हो चुकी है लेकिन दौड़ में वे आज भी जवानों से आगे निकल गए हैं।