scriptSenior Citizens Day: 63 year old Pawan collecting medals in race | Senior Citizens Day : 63 साल के पवन की ‘आंधी’ ऐसी कि दौड़ में बटोर रहे मेडल, विदेशों में गोल्ड से भरी झोली | Patrika News

Senior Citizens Day : 63 साल के पवन की ‘आंधी’ ऐसी कि दौड़ में बटोर रहे मेडल, विदेशों में गोल्ड से भरी झोली

locationरायपुरPublished: Oct 01, 2023 06:06:08 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

Senior Citizens Day : कहते हैं कि उम्र तो एक नंबर मात्र है। अगर आपमें जीत का माद्दा हो तो आप उम्र को भी पछाड़ सकते हैं।

budha_k.jpg
रायपुर। Senior Citizens Day : कहते हैं कि उम्र तो एक नंबर मात्र है। अगर आपमें जीत का माद्दा हो तो आप उम्र को भी पछाड़ सकते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं पवन धनगर। उम्र भले 63 से ऊपर हो चुकी है लेकिन दौड़ में वे आज भी जवानों से आगे निकल गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.