scriptसीनियर्स विरोध से हटे, हड़ताल पर डटे रहे जूनियर डॉक्टर, मरीज हुए परेशान | Senior doctors took back off from the protest in Chhattisgarh | Patrika News

सीनियर्स विरोध से हटे, हड़ताल पर डटे रहे जूनियर डॉक्टर, मरीज हुए परेशान

locationरायपुरPublished: Sep 28, 2018 11:50:04 am

Submitted by:

Deepak Sahu

डॉक्टरों से मारपीट के मामले में आंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर दो गुटों में बंट गए हैं।

protest

सीनियर्स विरोध से हटे, हड़ताल पर डटे रहे जूनियर डॉक्टर, मरीज हुए परेशान

रायपुर. डॉक्टरों से मारपीट के मामले में आंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर दो गुटों में बंट गए हैं। बुधवार को देर शाम तक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठकों के बाद जूडॉ एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ सीनियर छात्रों ने हड़ताल स्थगित कर दी, वहीं फस्र्ट इयर के छात्रों ने गुरुवार सुबह अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ सामूहिक इस्तीफा देने का एेलान कर दिया है। साथ ही अस्पताल परिसर में तंबू गाडक़र विरोध शुरू कर दिया है।

जूडॉ का कहना है कि आए दिन डॉक्टरों से मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं, प्रबंधन सिर्फ आश्वासन दे रहा है, मौदहापारा थाने के मुताबिक अबतक इस घटना की एफआइआर तक दर्ज नहीं कराई गई है, जबकि प्रबंधन ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही थी। एेसे में डॉक्टरों पर हमला करने वाले आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। इस बीच जूडॉ के भरोसे चलने वाले अस्पताल में इलाज के लिए दिनभर मरीज भटकते रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो