राजधानी पुलिसकर्मी अपने ही विभाग से लूट रहे रुपए, अधिकारी से कर्मचारी तक इस खेल में है शामिल
पुलिस के मुताबिक 18 अक्टूबर को युवती काम की तलाश में रायपुर आई थी। इसके बाद रात करीब 9.30 बजे विधानसभा के पास एक मकान के पास बारिश से बचने खड़ी थी। इसी दौरान मनोज (परिवर्तित नाम) अपनी बाइक पर पहुंचा। इसके बाद युवती को किराए का मकान और नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।परिजनों ने खुदकुशी बताकर युवक का कर दिया अंतिम संस्कार, PM रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा
महिला दलाल और उद्योगपति गए थे जेलकरीब 6 माह पहले मनोज की 15 वर्षीय बेटी से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रिद्धी देह व्यापार करवा रही थी। रिद्धी ने नाबालिग को शंकर नगर इलाके में एक उद्योगपति के पास भेज दिया था, जहां दो दिन तक नाबालिग से दुष्कर्म किया गया। इसकी जानकारी होने पर मनोज ने विधानसभा थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी।
देर रात घर नहीं पहुंचा पति तो ढूढ़ने निकली पत्नी, लोगों ने बताया डॉक्टर साहब स्वीमिंग पूल में डूब गए
मामले में विधानसभा पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली रिद्धी, उद्योगपति व एक अन्य को मानव तस्करी, दुष्कर्म, पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। इसी बीच कोर्ट में नाबालिग द्वारा दुष्कर्म करने वाले को पहचाने से इनकार करने का हल्ला मचा था।Click & Read More Chhattisgarh News.