रायपुरPublished: Oct 12, 2022 12:16:09 pm
Sakshi Dewangan
सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत और उसके पोस्टमार्टम को लेकर हुई गफलत की जानकारी जब कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शव का पंचनामा कर दिया गया है।
जशपुरनगर. महिला के शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को बीते 15 घण्टे से शव के पोस्टमार्टम के लिए मृतिका के शव लेकर भटकने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भले ही कागजो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेश सरकार ने घोषित कर दिया है। लेकिन यहां अब तक एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना नहीं की जा सकी है, जिसके कारण से किसी घटना-दुर्घटना की स्थिति में मौत के मामले में मृतक के पोस्टमार्टम के लिए, इस क्षेत्र के लोगों को बगीचा तक की दौड़ लगानी पड़ रही है। ऊपर से सितम यह कि तहसील मुख्यालय में शव वाहन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त इन अव्यवस्थाओं से सन्ना में आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है।