रायपुर

शारदीय नवरात्रि कल से, जानिए घट स्‍थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) पर्व प्रारंभ होने में अब केवल एक दिन और है। 17 अक्टूबर को मनोकामना ज्योत (Manokamna Jyot) घरों से लेकर देवी मंदिरों में जगमग होगी।

रायपुरOct 16, 2020 / 08:44 am

Bhawna Chaudhary

Navratri 2021: इस बार आठ दिनों का होगा नवरात्रि पर्व, तृतीया-चतुर्थी एक ही दिन

रायपुर. शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) पर्व प्रारंभ होने में अब केवल एक दिन और है। 17 अक्टूबर को मनोकामना ज्योत (Manokamna Jyot) घरों से लेकर देवी मंदिरों में जगमग होगी। महामाया मंदिर को छोड़कर 16 अक्टूबर तक ज्योत का पंजीयन होगा। वहीं इस बार शहर में बहुत कम जगहों पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा अनेक रूपों में विराजेंगी।

मूर्तिकार नौ रूपों में मां दुर्गा तो चार और आठ भुजाओं वाली शेरावाली को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। परंतु आस्था का यह पर्व फीका-फीका सा लग रहा है, क्योंकि कोरोना के चल रहा है। पहले जैसा उत्साह नहीं रहा। दुर्गोत्सव समितियां शहर में 4 से 5 हजार जगहों पर मूर्तियां विराजकर उत्सव मनाती रही हैं, वह अब पूरा परिवार तक सीमित होती दिख रही हैं, क्योंकि उत्सव की गाइडलाइन सख्त है। इसलिए कहीं-कहीं तैयारियां चल रही है।

Home / Raipur / शारदीय नवरात्रि कल से, जानिए घट स्‍थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.