scriptमंत्री शिव डहरिया ने दिखाए तीखे तेवर, बोले – काम में लापरवाही हुई तो सीधे कार्रवाई होगी | Shiv dahariya says action to be taken if found negligence in work | Patrika News

मंत्री शिव डहरिया ने दिखाए तीखे तेवर, बोले – काम में लापरवाही हुई तो सीधे कार्रवाई होगी

locationरायपुरPublished: Dec 30, 2018 03:04:52 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने अफसरों के साथ शनिवार को न्यू सर्किट हाउस में बैठक ली। पहली ही बैठक में मंत्री डॉ. डहरिया के तीखे तेवर देखने को मिले।

latest chhattisgarh news

Shiv Dahria

रायपुर. मंत्रियों के विभागों का बंटवार होने के बाद नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने अफसरों के साथ शनिवार को न्यू सर्किट हाउस में बैठक ली। पहली ही बैठक में मंत्री डॉ. डहरिया के तीखे तेवर देखने को मिले। मंत्री ने अफसरों को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा, काम में लापरवाही और अनियमितता बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह बात भी स्पष्ट कर दी है कि एक मद की राशि दूसरी मद में खर्च नहीं की जाए।
मंत्री डॉ. डहरिया ने नगरीय प्रशासन और श्रम विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को काम-काज में कसावट लाने और पात्र हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही अधूरे निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने अफसरों को इस बात की भी हिदायत दी है कि निर्माण कार्यों के मूल्यांकन के बाद ही राशि का भुगतान किया जाएगा। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव निरंजन दास और श्रम विभाग की सचिव आर. शंगीता ने योजनाओं के प्रगति के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया।

शुद्ध पेयजल पहुंचाने पर जोर
बैठक में मंत्री डॉ. डहरिया ने अफसरों के सामने अपना विजन स्पष्ट कर दिया। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में जल जनित बीमारियों के बचाव के लिए आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। पेयजल पाइपों की मरम्मत एवं रखरखाव को दुरूस्त किया जाए। पेयजल पाइपलाइन, सीवरेज पाइप लाइन के आसपास टूटी-फूटी न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो