रायपुरPublished: Sep 26, 2022 09:33:09 pm
CG Desk
दिवाली जैसा संयोग: ज्योतिषियों की मानें तो यह दुर्लभ योगों की नवरात्रि है। इस दौरान सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, व्हीकल, जमीन-मकान समेत हर तरह की खरीदारी लाभकारी रहेगी। ज्योतिषियों ने बताया कि इस बार नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल योग में हुई है। यह अपने आप में अद्भुत संयोग है।
इस नवरात्रि माता अपने भक्तों के लिए सुख-समृद्धि लेकर आई हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंंकि नवरात्रि के पूरे 9 दिन बुधादित्य योग रहेगा। स्वर्ण धातु का प्रतिनिधित्व करने वाले देवगुरु बृहस्पति और आर्थिक लाभ को प्रदर्शित करने वाले शनिदेव के स्वग्रही होने से इसका महत्व दोगुना हो गया है। ऐसा संयोग लगभग 150 साल बाद बना है।