scriptथाईलैंड की फूलों से सजेगा श्याम प्रभु का दरबार | Shyam Prabhu's court decorated with flowers of Thailand | Patrika News

थाईलैंड की फूलों से सजेगा श्याम प्रभु का दरबार

locationरायपुरPublished: Dec 08, 2018 08:33:31 pm

महोत्सव को मार्गदर्शन करने खाटूधाम से विशेष तौर पर वरिष्ठ सदस्य पप्पु शर्मा पधार रहे हैं।

Chhattisgarh news

थाईलैंड की फूलों से सजेगा श्याम प्रभु का दरबार

रायपुर। श्याम महोत्सव का आयोजन इस बार कुछ अनूठा होगा। पहली बार थाइलैंड से फ ूल आ रहे हैं जो श्याम प्रभु के सिंहासन पर सजाये जाएंगेए इन फू लों की सजावट से सिंहासन व राजमहल के आकार को साकार रूप देने कोलकाता से 30 और दिल्ली से 10 एक्सपर्ट कलाकार आ रहे हैं। महोत्सव को मार्गदर्शन करने खाटूधाम से विशेष तौर पर वरिष्ठ सदस्य पप्पु शर्मा पधार रहे हैं।
श्री श्याम प्रचार सेवा समिति की ओर से राजधानी में 17वें श्याम महोत्सव मनाने की व्यापक तैयारी चल रही है। समिति के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने बताया कि श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का अलौकिक श्रृंगार मंत्रमुग्ध कर देगा। प्राकृतिक व नैसर्गिक सजावट फू लों से होंगे वह भी विदेश की फ ूलों से जो महोत्सव के दोनों दिन पूरी तरह तरोताजा रहेंगे। इनकी महक व कलर महोत्सव स्थल में प्रवेश करते ही लुभायेंगे। खाटूधाम की तर्ज पर प्रभु के लिए भव्य राजमहलनुमा दरबार व सिंहासन सजाये जाएंगे। कोलकाता से 30 और दिल्ली से आए 10 कलाकार इसे भव्यता प्रदान करेंगे। भीमसेन भवन में विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। ताकि श्रद्धालुगण विभिन्न कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठा सकें। पंडाल को झूमरों व झालरों से सुसज्जित किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो