scriptSI Exam Question Paper chhattisgarh police bharti exam job news | SI Exam Question Paper: 'खाओ, पियो और खुश रहो' किसका नैतिक आदर्श वाक्य है? छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न... | Patrika News

SI Exam Question Paper: 'खाओ, पियो और खुश रहो' किसका नैतिक आदर्श वाक्य है? छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न...

locationरायपुरPublished: Jan 29, 2023 05:31:21 pm

Submitted by:

CG Desk

SI Exam Question Paper: उपनिरीक्षक व अन्य भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक हुआ। परीक्षा में छत्तीसगढ़ से जुड़े से पूछे कई प्रश्न पूछे गए... Chhattisgarh Professional Examination Board or Chhattisgarh Vyapam

file photo
file photo

SI Exam Question Paper: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत SI और अन्य के कुल 971 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। रविवार को आयोजित परीक्षा में 93 प्रतिशत से ज्यादा छात्र उपस्थित रहें। पेपर के शुरू से होने से करीब एक घंटे पहले तक अभ्यर्थियों को केंद्र प्रवेश दिया गया। परीक्षा के लिए राजधानी समेत प्रदेशभर में 175 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा देकर आये छात्रों ने बताया कि पेपर आसान था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.