
समाज कल्याण का रोडमैप बनाए सिंधी अकादमी: संत युधिष्ठिर
Chhattisgarh News: रायपुर। शदाणी दरबार तीर्थ में सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर संत युधिष्ठिर लाल ने महाराष्ट्र सिंधी अकादमी के अध्यक्ष महेश सुखरमानी और छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि दोनों राज्यों की अकादमी आपस में मिलकर समाज के कल्याण का एक ऐसा रोड मैप बनाए, जिससे समाज के युवा और बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।
सिंधी कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया, लक्ष्य है कि सिंधी समाज के सभी परिवार के सदस्य पढ़ाई में अपना नाम रोशन करें। यह उनका प्रयास है। महाराष्ट्र सिंधी अकादमी के अध्यक्ष सुखरमानी ने कहा कि सिंधी कौंसिल के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज के बच्चों के लिए यूपीएससी का ट्रेनिंग प्रोग्राम जल्द आयोजित करेंगे। उनका कुरुद धमतरी (cg news) से गहरा नाता रहा है। अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा कि समाज की संस्कृति, रीति-रिवाज, बोली को बढ़ाने में काफी सफलता मिली है। इस काम में सिंधी कौँसिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ के नेतृत्व में कई आयोजन हुए हैं। शदाणी दरबार के सचिव उदय शदाणी ने उच्चस्तरीय शिक्षा पर जोर दिया। दरबार के प्रवक्ता नंदलाल साहित्य ने मंच संचालन व आभार व्यक्त किया।
Published on:
07 Jun 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
