रियलिटी शो में छत्तीसगढ़ को कोई नहीं जानता मैं एक रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने गई थी। टॉप थर्टी और फिर टॉप 15 तक पहुंची। मैं ट्रेडिशन ड्रेस में गई थी। वहां मुझसे ड्रेस के बारे में पूछा गया तो मैंने कहा कि यह हमारा पारंपरिक परिधान है। मुझे ताज्जुब हुआ कि बाहर के लोग न तो छत्तीसगढ़ को जानते हैं और न यहां के पहनावे को। तब से मन में था कुछ ऐसा किया जाए कि लोग हमें और छत्तीसगढ़ को जानें। इसलिए मम्मी ने हिंदी एल्बम की प्लानिंग की।

