रायपुर

स्किल सब्जेक्ट से दसवीं के छात्रों के लिए खुलेगी कैरियर की राह, मेन सब्जेक्ट में फेल होने पर कर सकेंगे रिप्लेस

ऐसे में छात्र फेल होने से बच जाएंगे, उसे पास कर दिया जाएगा। बोर्ड की इस नियम का लाभ 2020 के दसवीं के रिजल्ट में मिलेगा। बदले नियम के चलते अबकी बार रिजल्ट में फेल छात्रों की संख्या कम होगी। बोर्ड की नई सुविधा का लाभ केवल उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने छठे विषय के तौर स्किल सब्जेक्ट लिया है।

रायपुरMay 26, 2020 / 03:01 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं की 2020 की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को इस बार रिजल्ट में स्किल सब्जेक्ट का लाभ मिलेगा। दसवीं के विद्यार्थी अपने मुख्य तीन विषय गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में से किसी एक में फेल हो जाते हैं तो छठे विषय स्किल सब्जेक्ट रिप्लेस कर दिया जाएगा।

ऐसे में छात्र फेल होने से बच जाएंगे, उसे पास कर दिया जाएगा। बोर्ड की इस नियम का लाभ 2020 के दसवीं के रिजल्ट में मिलेगा। बदले नियम के चलते अबकी बार रिजल्ट में फेल छात्रों की संख्या कम होगी। बोर्ड की नई सुविधा का लाभ केवल उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने छठे विषय के तौर स्किल सब्जेक्ट लिया है।

सीबीएसई की ओर से इस समय दसवीं में लगभग 100 से अधिक स्किल विषय चल रहे हैं। बोर्ड के नियम के अनुसार अभी टीम मुख्य विषय में फेल परीक्षार्थी को पास करने के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होती थी। अब एक विषय में फेल हैं तो कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं देनी होगी। अब इन छात्रों को स्किल सब्जेक्ट के नम्बर जोड़कर पास कर दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से दसवीं में छठे विषय के तौर पर स्किल सब्जेक्ट की शुरुआत 2019 में की गई। 2019 में नौवीं के छात्रों को भी यह सुविधा दी गई।

स्किल सब्जेक्ट से खुलेगी कैरियर की राह

स्किल सब्जेक्ट के प्रति छात्रों के रूझान से छात्रों की रुचि का भी पता चल सकेगा। ऐसे छात्र अपनी रुचि को आगे भी कैरियर के तौर पर बढ़ा सकते हैं, क्योंकि अब बोर्ड ने 11वीं और 12वीं में भी स्किल सब्जेक्ट को जोड़ दिया है। इंजीनियरिंग, मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर का विकल्प स्किल सब्जेक्ट को पढऩे से मिलेगा।

बारहवीं के छात्रों को 2022 से मिलेगा लाभ

बारहवीं के बोर्ड छात्रों को इस सुविधा का लाभ 2022 की बोर्ड परीक्षा से मिलेगा। सीबीएसई के अनुसार 2022 में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को स्किल सब्जेक्ट से मुख्य विषय को रिप्लेस करने का मौका मिलेगा। सीबीएसई की ओर से 2020 में बोर्ड परीक्षा पास करने वाले दसवीं के छात्रों को जो ग्यारहवीं में प्रवेश लेंगे मिल सकेगा। यह छात्र ग्यारहवीं में स्किल सब्जेक्ट रख सकेंगे। जो छात्र स्किल सब्जेक्ट रखेंगे उन्हें बोर्ड परीक्षा में किसी एक विषय में फेल होने पर स्किल विषय से रिप्लेस करने का मौका मिलेगा।

Home / Raipur / स्किल सब्जेक्ट से दसवीं के छात्रों के लिए खुलेगी कैरियर की राह, मेन सब्जेक्ट में फेल होने पर कर सकेंगे रिप्लेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.