scriptPhoto Gallery : सिविल लाइन में सुस्त निर्माण से धूल फांक रहे लोग | Patrika News
रायपुर

Photo Gallery : सिविल लाइन में सुस्त निर्माण से धूल फांक रहे लोग

8 Photos
5 years ago
1/8

दिनेश यदु (9827984005)@ रायपुर. शहर का वीआइपी इलाका सिविल लाइन में कई माह से सडक़ चौड़ीकरण कार्य जारी है। निर्माण की सुस्त गति से यहां के रहवासी धूल फांक रहे हैं और आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए लगाई जाने वाली प्रतिमा का काम भी अधूरा है।

2/8

दिनेश यदु (9827984005)@ रायपुर. शहर का वीआइपी इलाका सिविल लाइन में कई माह से सडक़ चौड़ीकरण कार्य जारी है। निर्माण की सुस्त गति से यहां के रहवासी धूल फांक रहे हैं और आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए लगाई जाने वाली प्रतिमा का काम भी अधूरा है।

3/8

दिनेश यदु (9827984005)@ रायपुर. शहर का वीआइपी इलाका सिविल लाइन में कई माह से सडक़ चौड़ीकरण कार्य जारी है। निर्माण की सुस्त गति से यहां के रहवासी धूल फांक रहे हैं और आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए लगाई जाने वाली प्रतिमा का काम भी अधूरा है।

4/8

दिनेश यदु (9827984005)@ रायपुर. शहर का वीआइपी इलाका सिविल लाइन में कई माह से सडक़ चौड़ीकरण कार्य जारी है। निर्माण की सुस्त गति से यहां के रहवासी धूल फांक रहे हैं और आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए लगाई जाने वाली प्रतिमा का काम भी अधूरा है।

5/8

दिनेश यदु (9827984005)@ रायपुर. शहर का वीआइपी इलाका सिविल लाइन में कई माह से सडक़ चौड़ीकरण कार्य जारी है। निर्माण की सुस्त गति से यहां के रहवासी धूल फांक रहे हैं और आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए लगाई जाने वाली प्रतिमा का काम भी अधूरा है।

6/8

दिनेश यदु (9827984005)@ रायपुर. शहर का वीआइपी इलाका सिविल लाइन में कई माह से सडक़ चौड़ीकरण कार्य जारी है। निर्माण की सुस्त गति से यहां के रहवासी धूल फांक रहे हैं और आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए लगाई जाने वाली प्रतिमा का काम भी अधूरा है।

7/8

दिनेश यदु (9827984005)@ रायपुर. शहर का वीआइपी इलाका सिविल लाइन में कई माह से सडक़ चौड़ीकरण कार्य जारी है। निर्माण की सुस्त गति से यहां के रहवासी धूल फांक रहे हैं और आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए लगाई जाने वाली प्रतिमा का काम भी अधूरा है।

8/8

दिनेश यदु (9827984005)@ रायपुर. शहर का वीआइपी इलाका सिविल लाइन में कई माह से सडक़ चौड़ीकरण कार्य जारी है। निर्माण की सुस्त गति से यहां के रहवासी धूल फांक रहे हैं और आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए लगाई जाने वाली प्रतिमा का काम भी अधूरा है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.