स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नेहरू चौक में स्मार्ट टॉयलेट बनाया गया है। 5 अप्रैल को निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन ने शुभारंभ किया था, साथ ही यह भी कहा था कि इससे शहर वासियों और दूसरे राज्यों से आने वालों को सुविधा मिलेगी। इसमें एयरकूल वाशरूम ,नहाने के लिए शावर व विकलांगो के लिए रैंप की व्यवस्था की गई थी। पब्लिक प्राईवेट पाटनरशिप के तहत कैफे को भी ठेके पर दिया गया था। स्मार्ट टॉयलेट के तहत मेन रोड के सामने कैफे और बाजू में लोगों के लिए रेस्ट रूम समेत पिछले हिस्से में 3 स्मार्ट टायलेट बनाए गए हैं। 10 रुपए में स्मार्ट टॉयलेट और रेस्टरूम का उपयोग करने का प्रावधान किया गया है।
रेस्ट रूम नहीं इसलिए नहीं करते लोग उपयोग यात्री नेहरू चौक में स्मार्ट टॉयलेट देखकर लोग खुश होते हैं। लोग रेस्ट रूम में आराम करने के लिए कैफे संचालक के पास जाते और 10 रुपए का भुगतान करते हैं, उन्हें रेस्ट रूम के नाम पर कैफे संचालक टॉयलेट में जाने की सलाह दे रहे हैं।
निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन ने कहा स्मार्ट टॉयलेट और रेस्ट रूम आम लोगों के उपयोग के लिए है। इसका उपयोग कैफे संचालक गोदाम के रूप में कर रहा है तो यह गलत है। रेस्ट रूम से गोदाम हटवाया जाएगा और इसे लोगों को उनकी मांग पर उपलब्ध कराने कैफे संचालक को हिदायत दी जाएगी।