scriptsnake bite mother daughter died janjgir champa | माँ तो माँ होती है ! खुद को सांप ने डंसा था बावजूद इसके दो बेटियों को गले से लगाए रखा | Patrika News

माँ तो माँ होती है ! खुद को सांप ने डंसा था बावजूद इसके दो बेटियों को गले से लगाए रखा

locationरायपुरPublished: Sep 26, 2022 04:04:09 pm

Submitted by:

Mansee Sahu

जिले में सर्प दंश की एक दुखद घटना सामने आई है। लेकिन इस घटना में एक माँ की ममता का मार्मिक पहलू भी सामने आया है।

sn.jpg

जांजगीर-चांपा। मां की एक मार्मिक दशा देखने को तब मिली जब खुद माँ समेत दो बच्चियों व पति को जहीरले सांप ने डसा था। इसके बावजूद वह दो बेटियों को गले से लगाए हुए थी जबकि माँ की हालत काफी नाजुक थी। लेकन मां तो मां होती है। उसे खुद के दर्द के एहसास को दरकिनार करते हुए अपने दो बेटियाें के दर्द को देखना उचित समझा। माँ ने भले ही अपनी जान की परवाह नहीं की और चाह रही थी कि किसी भी तरह उसकी दोनों बेटियां सही सलामत रहे। यह वाकया रविवार की सुबह लोगों देखने को मिला। सर्पदंश के इस मार्मिक दर्द से पूरा गांव सहम गया है। गांव में शोक की लहर है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.