रायपुर

कोविड सेंटर में निकला सांप, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ भागे मरीज

– सरस्वती शिशु मंदिर कोविड केयर सेंटर की घटना, सभी मरीज सुरक्षित .

रायपुरMay 17, 2021 / 04:18 am

CG Desk

कोविड सेंटर में निकला सांप, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ भागे मरीज

रायपुर . साइंस कॉलेज के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर कोविड केयर सेंटर में 7 फीट लंबा सांप घुसने से रविवार की दोपहर 1:30 बजे अफरा-तफरी मच गई। मरीज चिल्लाने लगे। जिन मरीजों को ऑक्सीजन लगी थी, वे दहशत में आक्सीजन सिलेंडर लेकर लेकर किसी तरह वहां से भागे।
READ MORE : COVID-19 Vaccination Update : कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरी डोज का अपॉइंटमेंट नहीं होगा कैंसिल

मरीजों ने केंद्र संचालक पुष्पेंद्र सिंह को सूचना दी। पुष्पेंद्र के कॉल पर नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मोइज अहमद तत्काल मौके पर पहुंच गए। तब तक सभी मरीजों को बाजू वाले दूसरे कमरे में शिफ्ट करवा दिया गया था।
7 फीट लंबा धामन सांप
मोइज ने बताया कि यह लोकल रेट स्नैक (धामन) था। जो जहरीला नहीं होता। 7 फीट लंबा सांप को काबू पाने में 15 मिनट का समय लगा। इस दौरान पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।
READ MORE : एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की शादी छत्तसगढ़ के बिजनेसमैन के साथ… सुशांत को बताया पसंदीदा स्टार

मामले में पुष्पेंद्र के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। गौरतलब है कि यह सेंटर सेवा भारती द्वारा संचालित किया जा रहा है। जहां 20 बेड में ऑक्सीजन की सुविधा है।
READ MORE : छत्तीसगढ़ में सिर्फ 20 प्रतिशत आबादी को पहला और 3.5 प्रतिशत को लगा कोरोना टीके का दूसरा डोज
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.